9 अगस्त 2016 (Updated: 9 अगस्त 2016, 07:19 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
राहुल गांधी का एक अलग रूप देखने में आया. GST पास हुआ, राहुल संसद से निकले. मीडिया से मुखातिब हुए और 18 फीसदी पर GST को बनाए रखने पर सरकार से हुई बहस के बारे में बात की. इसके बाद अपनी एसपीजी कार में बैठने ही वाले थे कि कांग्रेस के कुछ युवा MP आए और बोले, आपसे कुछ बात करनी है. बस राहुल ने अपनी गाड़ी छोड़ी और पैदल ही उनके साथ चल पड़े.
वैसे बता दें कि राहुल संसद खत्म होने पर मोबाइल में बिजी हो जाते हैं या सीधे घर निकल लेते हैं. पर राहुल के इस अंदाज ने सभी को चौंकाया. दरअसल जब संसद में GST पर बहस चल रही थी, उसी वक्त कांग्रेस के MP दीपेंद्र सिंह हुड्डा को बेटा हुआ था. ऐसे में पर्सनली दीपेंद्र हुड्डा के बेटे के जन्म की ख़ुशी में राहुल भी शामिल हुए.
कौन हैं दीपेंद्र सिंह हुड्डा
दीपेंद्र सिंह हुड्डा दो बार कांग्रेस के MP रहे हैं, हरियाणा के रोहतक से. दीपेंद्र अपने राजनीतिक परिवार की तीसरी पीढ़ी के नेता हैं. उनके पिता भूपिंदर सिंह हुड्डा हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. और उनके दादा रणबीर सिंह हुड्डा फ्रीडम फाइटर थे. दादा संविधान सभा के मेंबर और पंजाब में कैबिनेट मिनिस्टर भी रहे थे.
जनरली हम राहुल को ऐसे मूड में नहीं देखते. पहले तो उनके पास किसी से भी बात करने का वक्त नहीं होता था. फिर चाहे वो पार्टी का बड़ा नेता हो या एमपी. माना जाता है कि सत्ता से दूरी काफी कुछ सिखाती है, शायद राहुल का ये अंदाज उन्हीं पॉलिटिकल सीखों का नतीजा है.
राहुल ने चौंक कर पूछा, दीपू ने क्या कमाल किया
GST पास होने के बाद राहुल हल्के-फुल्के मूड में दिखे. उस वक्त राहुल के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजीव सातव, केसी वेणुगोपाल और दीपेंद्र हुड्डा थे. अचानक वेणुगोपाल ने राहुल से कहा, जीएसटी औए दीपू ने कमाल कर दिया. चौंकते हुए राहुल ने पूछा कि क्या हुआ. बताया गया कि दीपू पापा बन गए अभी कुछ देर पहले.
राहुल बोले, दीपू बच्चा कब दिखा रहे हो
जैसे ही राहुल को मालूम हुआ कि दीपू पापा बन गए. राहुल ने कहा, दीपू मिठाई तो खिलाओ. शरमाते हुए दीपू ने कहा, कभी भी. तभी मज़ाकिया अंदाज़ में सिंधिया बोले, हम सबको कब बुलाओगे. फिर राहुल भी बोल पड़े, बताओ दीपू, बेबी को देखने कब आ जाऊं.
पार्टी की ओर से व्हिप जारी कर सब पहुंचेंगे दीपू के घर
ये सब चल ही रहा था कि राहुल के करीबी एमपी वेणुगोपाल ने कहा, राहुल जी आप अकेले क्यों जायेंगे, पार्टी की तरफ से व्हिप जारी कर देते हैं, सभी सांसद आएंगे. मज़ेदार बात ये थी कि ये दीपू सुन नहीं पाए तो पूछा, क्या कहा. मामला जानते ही दीपू ने राहुल से कहा कि आइडिया ठीक है, आप सब आइये.
उधर GST पास हुआ, इधर दीपू पापा बने
जब राहुल को पता चला कि दीपू पापा बन गए, तो राहुल ने पूछा कि बेबी कब पैदा हुआ. दीपू ने कहा कि 7 बजे. राहुल ने पूछा, सुबह? तो दीपू ने कहा, नहीं शाम को, जब लोकसभा में जीएसटी पास हो रहा था. इस पर सभी हंस पड़े.
पर ये खबर कांग्रेस के लिए अच्छी है. कम से कम राहुल अपनी पार्टी के लोगों को करीब लाने और उनसे मिलने-जुलने की कोशिश कर रहे हैं. लग रहा है आने वाले दिनों में राहुल गांधी में और बदलाव देखने को आ सकते हैं.