The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • corona virus in india: 5,233 n...

कोरोना की फिर वापसी, महज एक दिन में बढ़े 40% केस

24 घंटे के अंदर 5,223 नए कोरोना मरीज सामने आए, जानिए किस राज्य ने बढ़ाई चिंता?

Advertisement
corona cases in india
देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी (प्रतीकात्मक फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
8 जून 2022 (Updated: 8 जून 2022, 01:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश में कोरोना के केस (Covid cases) फिर से बढ़ने लगे हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 5,223 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. ये कल यानि मंगलवार के मुकाबले लगभग 40 फीसदी ज्यादा हैं. इस दौरान 7 लोगों की वायरस से मौत भी हुई है. कोरोना केस बढ़ने से एक्टिव केसेज की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. बुधवार, 8 जून को एक्टिव केसेज की संख्या 28,857 रही. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,881 का इजाफा हुआ.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले 5 राज्यों में दर्ज किए गए. इसमें महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली ,कर्नाटक और हरियाणा शामिल हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 1,881, केरल में 1,494, दिल्ली में 450, कर्नाटक में 348 और हरियाणा में 227 मामले सामने आए. कुल मिलाकर इन पांच राज्यों से 84.08% नए मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले महाराष्ट्र से 35.94% नए मामलों के लिए जिम्मेदार है.

हालांकि, पिछले 24 घंटों में कुल 3,345 मरीज ठीक भी हुए हैं. भारत की रिकवरी दर फिलहाल 98.72% है.

corona cases chart
फोटो- इंडिया टुडे 
कौन सा वैरियंट है ये

माना जा रहा है कि नए मामलों में बढ़ोतरी कोरोना के सब वैरिएंट्स BA.4 और BA.5 की वजह से हो रही है. WHO के मुताबिक इनसे संक्रमित होने पर ज्यादातर मरीजों को गंभीर बीमारी नहीं हो रही है, लेकिन ये दो सब-वैरिएंट्स ओमिक्रॉन के पिछले सब-वैरिएंट्स की तुलना में ज्यादा संक्रामक हैं. WHO ने पिछले महीने बताया था कि दुनिया के दर्जनभर देशों में BA.4 और BA.5 के मामले सामने आए हैं और इससे कोरोना के मामलों में फिर उछाल आ सकता है. इनके चलते ही देश में कोरोना की चौथी लहर का खतरा बढ़ गया है.

राहत की बात 

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात ये भी है कि अभी ज्यादातर मरीजों की हालत गंभीर नहीं है. यानि उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में कोरोना मरीजों के लिए 9,639 बेड हैं, जिनमें से इस समय लगभग 88 ही इस्तेमाल हो रहे हैं. इसी तरह मुंबई में भी कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में 24,601 बेड रखे गए हैं और अभी लगभग 219 मरीज भर्ती हैं. यानी अभी भी 90% बेड खाली हैं.

देखें वीडियो- कोरोना पर मीटिंग में पीएम मोदी ने महंगे पेट्रोल-डीजल की वजह बता दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement