The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Congress MLA from Rai Bareilly Aditi singh busted the fake news of her marriage with Congress president Rahul Gandhi

क्या सच में राहुल गांधी रायबरेली की इस विधायक से शादी करने वाले हैं?

सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रही हैं फोटोज.

Advertisement
Img The Lallantop
अदिति सिंह के साथ राहुल गांधी.
pic
श्वेतांक
6 मई 2018 (Updated: 7 मई 2018, 10:49 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
देश के राष्ट्रीय सवाल की बात करें तो सलमान खान की शादी वाली बात अपना टॉप पोजिशन मेंटेन करके रखती है, लेकिन राहुल गांधी के बारे में कोई पूछता ही नहीं है. वो भी तो बैचलर हैं. वो भी तो एलिजिबल हैं. कांग्रेस समर्थकों की ये पुकार शायद किसी के कान में पड़ी और अटक गई. तभी पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. ऐसी खबरें चल रही हैं कि राहुल गांधी की शादी कांग्रेस से रायबरेली सदर की विधायक अदिति सिंह से फिक्स हो गई है.
ये वही फोटो है, जिसने राहुल गांधी और अदिति सिंह की ज़िदगी में चरस बो दिया है.
ये वही फोटो है, जिसने राहुल गांधी और अदिति सिंह की ज़िदगी में चरस बो दिया है.

इस खबर के उड़ने के पीछे की वजह थी एक फोटो. इस फोटो में राहुल और अदिति के साथ उनके परिवार वाले भी नज़र आ रहे हैं. ये फोटो बाहर आई और लोगों ने खबरें बनानी शुरू कर दीं कि इन दोनों की शादी होने वाली है. ये खबर फैलाने वालों ने तो ये भी बता दिया कि उनकी शादी इसी महीने होने वाली है. पहले ऐसी खबरें रायबरेली में व्हॉट्सऐप पर फैलीं और फिर धीरे-धीरे फेसबुक और ट्विटर की ओर बढ़ चलीं . यकीन नहीं आ रहा तो सबूत देख लीजिए.


ये भाई साहब भाजपा समर्थक हैं या नहीं ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन सुब्रमण्यम स्वामी के बहुत बड़े वाले समर्थक हैं. इनकी डीपी से लेकर टाइमलाइन तक में सिर्फ और सिर्फ स्वामी जी ही नज़र आ रहे हैं. हिन्दुत्व की रक्षा में जी-जान से लगे हुए थे कि राहुल गांधी की शादी की खबर हाथ लग गई. इसके बाद इन्होंने ये ट्वीट कर दिया.
fake news of rahul gandhi's marriage

Capture2

एक और देखिए. ये भाई साहब इतने बड़े मोदी सपोर्टर हैं कि इन्हें नरेंद्र मोदी और अमित शाह दोनों ही ट्विटर पर फॉलो करते हैं. ये हमें कैसे पता चला? अपने बायो में लिख रखा है कि मोदी जी के इस जेस्चर से बहुत ही ब्लेस्ड और ऑनर्ड फील कर रहे हैं. डीपी भी इनकी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के साथ है. लेकिन अपने किए ट्वीट में ये कौतूहलवश राहुल गांधी और अदिति सिंह की शादी की कंफर्मेशन चाहते हैं. कांग्रेस और रणदीप सुरजेवाला से.
Capture

rahul gandhi

कुछ लोग जहां इस अफवाह को लगातार हवा देने का काम करते रहे, वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने अपने विवेक का इस्तेमाल किया और बताया कि क्यों राहुल गांधी अदिति सिंह से शादी नहीं करेंगे. ये खबरें नकली हैं, ये बात उन्हें पहले से ही पता थी.
comments

अदिति सिंह कांग्रेस के टिकट पर 2017 में विधानसभा चुनाव जीतकर रायबरेली की सदर सीट से विधायक बनी थीं. इससे पहले उनके पापा अखिलेश सिंह उसी सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं. कई बार निर्दलीय चुने गए और 2012 के चुनावों से पहले पीस पार्टी जॉइन की. अखिलेश सिंह कांग्रेस से पहले भी जुड़े थे, लेकिन पिछले तेरह सालों से कांग्रेस से बाहर ही थे. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश सिंह क्रिमिनल बैकग्राउंड रखते हैं. हत्या, किडनैपिंग जैसे तमाम आरोप उन पर हैं.
अदिति अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की पढ़ाई कर 4 साल पहले ही भारत लौटी हैं. उनका शुरू से रायबरेली से कोई जुड़ाव नहीं रहा है. बोर्डिंग स्कूल में पढ़ी हैं. बारहवीं की पढ़ाई दिल्ली से की है. इसके बाद अमेरिका निकल गईं. तीन साल पहले रायबरेली लौटी हैं. अदिति चुनाव वगैरह के दौरान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. बताती हैं कि वो प्रियंका गांधी से काफी प्रभावित हैं.
अदिति के वापस आने के बाद अखिलेश सिंह ने अपनी सीट अपनी बेटी के लिए खाली कर दी थी. दरअसल, अदिति सिंह का परिवार हाल में ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने 10 जनपथ गया था. जहां राहुल और सोनिया के साथ उनके परिवार की तस्वीरें सामने आई थी. जबकि खबरों में ये बताया जा रहा था कि ये फोटो रायबरेली की है. वहां सोनिया, अखिलेश सिंह के घर शादी की बात करने पहुंची थीं. इस तस्वीर के ही आधार पर राहुल गांधी और अदिति सिंह की शादी की अटकलें लगनी शुरू हो गईं.
राहुल गांधी हालांकि इस मामले पर अब तक चुप हैं, लेकिन अदिति सिंह ने इस मामले में सफाई दे दी है. उन्होंने इस तरह की किसी भी खबर को सिरे से खारिज़ करते हुए कहा -
पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर जो अफवाह फैलाई जा रही है उससे हैरान हूं. राहुल जी न सिर्फ हमारी पार्टी के अध्यक्ष हैं बल्कि मेरे बड़े भाई जैसे हैं. मैं उनका बेहद सम्मान करती हूं. आप सब से निवेदन है कि शादी से संबंधित किसी अफवाह पर ध्यान न दें.
अदिति सिंह ने ये बात ट्वीट करके साफ की. हालांकि जिस हैंडल से ये ट्वीट किया गया है, वो वेरिफाइड नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि वो अदिति सिंह का ही हैंडल है. उनका वो ट्वीट देखिए:
aditi singh tweet1

हमारा काम है आपके आस पास जो गलत खबरें फैलाई जा रही हैं, उसकी सच्चाई पता लगाना, पड़ताल करना. सो हम कर रहे हैं. अगर आपके आस-पास भी ऐसी ही किसी मामले पर गलत खबरें फैलाई जा रही हैं, कोई मिथ बिल्ड करने की कोशिश की जा रही है, तो फौरन हमें लिख भेजें. हम उसकी सच्चाई जनता के सामने रखेंगे.


ये भी पढें:
मंत्री जी के स्वागत में बच्चों के साथ जो किया गया, उससे गुस्सा आता है
कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में नाचती इस डांसर की सच्चाई क्या है?
गहरे नाले में गिरे इस पिल्ले को पास से गुज़र रहे आदमी ने ड्रोन से बचाया
'don’t touch here' वाला मेसेज छूते ही वॉट्सऐप क्यों हैंग हो जाता है



वीडियो देखें: मुनाफे के चक्कर में रेप का सपोर्ट करने वालों के सामने से दुम दबाकर भागी ऐमजॉन

Advertisement