The Lallantop
Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई बड़े नेताओं को टिकट

Lok Sabha Elections के लिए Congress ने 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें 9 उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से हैं, 2 उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं.

Advertisement
congress candidates fourth list pm modi ajay rai Digvijaya Singh Chidambaram danish ali loksabha elections
कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की (फोटो- आजतक)
24 मार्च 2024 (Updated: 24 मार्च 2024, 09:03 IST)
Updated: 24 मार्च 2024 09:03 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस (Congress) पार्टी ने लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) के लिए उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. 23 मार्च की रात को जारी हुई इस लिस्ट में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को राजगढ़ सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं अजय राय को वाराणसी सीट से टिकट दिया गया है. वो इस सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

संसद में BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ हुए विवाद के बाद चर्चा में आए BSP नेता दानिश अली को उत्तर प्रदेश के अमरोहा से उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम के बेटे कार्ति चिदम्बरम को तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से टिकट मिला है.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को हरिद्वार लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है. कांग्रेस नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से टिकट दिया गया है. उत्तर प्रदेश के विधायक इमरान मसूद को सहारनपुर सीट से और आलोक मिश्रा को कानपुर से उम्मीदवार बनाया गया है.

इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले IAS अधिकारी शशिकांत सेंथिल को तिरुवल्लूर से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है. तमिलनाडु के मौजूदा सांसद मनिकम टैगोर फिर से विरुद्धनगर से चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: BJP उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी, जानें किस-किस को मिला टिकट

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस ने उधमपुर लोकसभा सीट से दो बार के सांसद चौधरी लाल सिंह को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से होगा. पार्टी ने जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री रमन भल्ला को भी जम्मू सीट से टिकट दिया है. बता दें कि चौथी लिस्ट में भी अमेठी और रायबरेली सीटों से उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है. 

कांग्रेस ने अपने उम्‍मीदवारों की पहली सूची 8 मार्च को जारी की थी जिसमें 39 उम्‍मीदवारों के नाम थे. 12 मार्च को कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया. फिर 22 मार्च को कांग्रेस ने 57 उम्मीदवारों के नाम की तीसरी सूची जारी की. चौथी सूची के साथ कुल 185 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो चुकी है. 

वीडियो: BJP, कांग्रेस, TMC को सबसे ज्यादा चंदा देने वालों की लिस्ट आ गई है

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बेरोजगारी पर झारखंड के लोगों ने पीएम मोदी और हेमंत सोरेन को जमकर सुनाया!

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बिहार के समस्तीपुर में तांत्रिक ने तंत्र विद्या के राज खोले!
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: पीएम मोदी, नीतीश कुमार और बिहार की राजनीति पर गजब बोलीं मिथिला विश्विद्यालय की लड़कियां!
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बिहार के किन्नरों ने वोट और समाज के गंदे राज़ खोले
बिहार के समस्तीपुर में मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों की पीएम मोदी से ये विशेष मांग
आसनसोल की डरावनी सच्चाई , शत्रुघ्न सिन्हा पर क्यों भड़की जनता?

Advertisement

Advertisement

Advertisement