The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Comedian Kapil Sharma abused an entertainment channel on his twitter handle

कपिल शर्मा को क्या हो गया है, इतनी भद्दी गालियां क्यों दे रहे हैं?

कपिल शर्मा बाकायदा नाम लेकर गालियां दे रहे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
श्वेतांक
6 अप्रैल 2018 (Updated: 6 अप्रैल 2018, 01:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कॉमेडियन कपिल शर्मा का समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहले उनके और सुनील ग्रोवर के बीच जूतम-पैजार वाली बात ने सुर्खिय़ां बनाई. फिर उनका वो शो ही बंद हो गया. कुछ दिनों बाद एक नया शो लॉन्च किया गया. लेकिन इसके भी ऑफ एयर जाने की खबरें आने लगी थीं. फिर एक रिपोर्ट में पता चला कि उनका शो 'फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा' टीवी पर सबसे ज़्यादा टीआरपी बटोर रहा है. अभी ये सब चल ही रहा था कि कपिल ने एक ट्वीट कर दिया. लेकिन इस बार निशाना प्रधानमंत्री नहीं, कोई और है. इस ट्वीट में वो स्पॉटबॉय नाम की एक वेबसाइट के ट्विटर हैंडल को टैग करके विक्की लालवानी को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं. ऐसी गालियां कि हम उनका वो ट्वीट भी क्लियर आपको नहीं दिखा सकते. हालांकि अब ये ट्वीट उनके ट्विटर हैंडल से गायब हो चुका है. उनका वो ट्वीट देख लीजिए: kapil sharma जब लोगों ने उन्हें टैग करके कुछ कहा तो उनका जवाब ये था: Untitled design (66) दरअसल किसी ने सलमान खान के केस और सजा के बारे में कुछ लिख दिया था, जो उन्हें अच्छा नहीं लगा तो उन्होंने ये लिख दिया: kapil sharma इतने सब के बाद कपिल ने एक ट्वीट किया और कहा कि पिछले ट्वीट्स को इग्नोर करें, उनका ट्विटर हैक हो गया है: kapil sharma apology इसके थोड़े ही देर बार एक और ट्वीट आया कि उनका अकाउंट हैक नहीं हुआ है. अब तो ये ही समझ नहीं आ रहा कि उनका अकाउंट हैक हुआ है कि नहीं. आपको पता लगे तो बताइएगा. Untitled design (68)
ये भी पढ़ें:सलमान के 22 बयानः जो आपके दिमाग़ के परखच्चे उड़ा देंगे!सलमान खान के जेल जाने से इंडस्ट्री के कितने पैसे डूबेंगे?सलमान की सजा से सबसे बड़ा नुकसान इस आदमी का होगा!
वीडियो देखें:

Advertisement