कपिल शर्मा को क्या हो गया है, इतनी भद्दी गालियां क्यों दे रहे हैं?
कपिल शर्मा बाकायदा नाम लेकर गालियां दे रहे हैं.
Advertisement

फोटो - thelallantop
कॉमेडियन कपिल शर्मा का समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहले उनके और सुनील ग्रोवर के बीच जूतम-पैजार वाली बात ने सुर्खिय़ां बनाई. फिर उनका वो शो ही बंद हो गया. कुछ दिनों बाद एक नया शो लॉन्च किया गया. लेकिन इसके भी ऑफ एयर जाने की खबरें आने लगी थीं. फिर एक रिपोर्ट में पता चला कि उनका शो 'फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा' टीवी पर सबसे ज़्यादा टीआरपी बटोर रहा है. अभी ये सब चल ही रहा था कि कपिल ने एक ट्वीट कर दिया. लेकिन इस बार निशाना प्रधानमंत्री नहीं, कोई और है. इस ट्वीट में वो स्पॉटबॉय नाम की एक वेबसाइट के ट्विटर हैंडल को टैग करके विक्की लालवानी को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं. ऐसी गालियां कि हम उनका वो ट्वीट भी क्लियर आपको नहीं दिखा सकते. हालांकि अब ये ट्वीट उनके ट्विटर हैंडल से गायब हो चुका है. उनका वो ट्वीट देख लीजिए:





ये भी पढ़ें:सलमान के 22 बयानः जो आपके दिमाग़ के परखच्चे उड़ा देंगे!सलमान खान के जेल जाने से इंडस्ट्री के कितने पैसे डूबेंगे?सलमान की सजा से सबसे बड़ा नुकसान इस आदमी का होगा!
वीडियो देखें: