आखिर CT स्कैन से मौत कैसे हो सकती है? सेहत के इस एपिसोड में हम इसका जवाबजानेंगे. डॉक्टर से समझेंगे कि CT स्कैन से एलर्जी का रिस्क क्यों और किसे है.एनाफिलेक्टिक शॉक क्या होता है. CT स्कैन के दौरान एनाफिलेक्टिक शॉक क्यों हो सकताहै. ऐसा न हो, इसके लिए क्या करना चाहिए. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, लिवरट्रांसप्लांट के बाद पुणे में डोनर की मौत, किन बातों का रखें ध्यान? दूसरी, चीज़हेल्दी या नहीं, आज जान लीजिए. वीडियो देखें.