2024 के संभल हिंसा पर 450 पृष्ठों की एक जांच रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ को सौंप दी गई है. रिपोर्ट में एक तीव्र जनसांख्यिकीय बदलाव परप्रकाश डाला गया है: हिंदू आबादी आज़ादी के समय 45% से घटकर आज केवल 15-20% रह गईहै, जबकि मुसलमान अब लगभग 85% हैं. इसमें यह भी दर्ज है कि 1947 के बाद से संभल में15 दंगे हुए हैं, इस गिरावट को बार-बार होने वाले सांप्रदायिक झगड़ों और तुष्टिकरणकी राजनीति से जोड़ा गया है, और आतंकवाद से जुड़ाव, अवैध हथियारों और तीर्थ स्थलोंपर अतिक्रमण को लेकर चिंता जताई गई है. क्या है इस रिपोर्ट में, जानने के लिए देखेंवीडियो.