Coldplay Concert Tickets नहीं मिलने का दर्द कैसे जाए? ये जोक्स पढ़ लें
Coldplay बैंड ने 2021 में अनाउंस किया था कि वे जनवरी 2025 भारत में परफॉर्म करने वाले हैं. BookMyShow इंडिया में इस टूर का प्रोड्यूसर और प्रमोटर है. इस वेबसाइट पर टिकट्स बुक नहीं होने पर लोगों ने अपनी भावनाएं कॉमेंट्स के जरिए जाहिर की हैं.

जब से लोगों ने सुना है कि Coldplay इंडिया आ रहा है, तब से रोज कुछ ना कुछ नई खबर आ रही है. कभी सुनने में आ रहा है कि एक टिकट डेढ़ लाख का बिक रहा है, तो कभी पता चल रहा है कि कोल्डप्ले कॉन्सर्ट बढ़ा रहा है. Bookmyshow पर टिकट बुक करने के लिए लोग ‘क्यू’ में लगे हैं. लेकिन फिर भी उनको टिकट नहीं मिल रहा है. जिन्हें मिला उनको लग रहा है कि उनकी लॉटरी लग गई. जिन्हें नहीं मिला उन्होंने सोशल मीडिया पर कॉमेंट्स करना शुरू कर दिए. और कुछ को मौका मिल गया जोक्स मारने का.
अक्टूबर 2021 में कोल्डप्ले बैंड ने घोषणा की थी कि वे अपने नौवें और दसवें एल्बम को प्रमोट करने के लिए भारत आएंगे. ये एल्बम हैं – ‘म्यूज़िक ऑफ द स्फीयर्स’ और ‘मून म्यूज़िक’. टूर का टाइटल रखा गया, Music of The Spheres World Tour. कोल्डप्ले का कहना था कि वो दुनियाभर में टूर करेंगे. 18 मार्च 2022 को इस टूर की शुरुआत हुई. मेलबर्न, सिडनी और अबू धाबी जैसे शहरों से होता हुआ ये टूर मुंबई भी आ रहा है. बैंड ने अनाउंस किया कि वे लोग 18 और 19 जनवरी 2025 को मुंबई के DY पाटील स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले हैं.
BookMyShow इंडिया में इस टूर का प्रोड्यूसर और प्रमोटर है. लेकिन इस प्लेटफॉर्म की ‘टिकट खिड़की’ पर बैंड के फैन्स का ऐसा तांता लगा कि वेबसाइट क्रैश कर गई. जिन लोगों को टिकट मिले, उनसे कहीं ज्यादा लोगों को नहीं मिले. इसकी निराशा लोगों ने कॉमेंट्स के जरिए बताईं. यहीं से जोक्स भी निकले.
चंदा नाम की यूजर ने लिखा,
"हम दस दोस्त थे. हमें चार टिकट मिल गए. अब हम दोस्त नहीं रहे."

दिपाली नाम की यूजर ने लिखा,
"दिलजीत का शो,
Dua Lipa का शो,
कोल्डप्ले का शो,
iPhone16,
घर, गाड़ी, ज़हर
कुछ भी खरीदने के पैसे नहीं हैं मेरे पास."

@jaadu नाम के यूजर ने लिखा,
"मेरे एक दोस्त को कोल्डप्ले के दो टिकट मिले हैं. लेकिन उसकी शादी भी कॉन्सर्ट वाले दिन है. इसलिए अगर कोई उसकी जगह (दूल्हा) जाना चाहता है तो लोकेशन है, ताज पैलेस मुंबई. और दुल्हन का नाम रिया है."

अंशिका नाम की यूजर ने लिखा,
"काश 18 और 19 जनवरी को मुंबई में बारिश हो जाए."

एक यूजर ने लिखा,
"कोल्डप्ले को टिकट के लिए लोगों का एंट्रेंस एग्जाम लेना चाहिए."

दूसरे यूजर ने लिखा,
"शॉर्ट टर्म रिटर्न के लिए SIP में पैसा लगाऊं या कोल्डप्ले के टिकट्स में."

# कोल्डप्ले एक ब्रिटिश पॉप रॉक म्यूजिक बैंड है. इसमें 4 मेम्बर हैं. क्रिस मार्टिन (सिंगर, गिटारिस्ट, पियानो प्लेयर), जॉनी बकलैंड (गिटारिस्ट), गाय बेरीमैन (बेस गिटारिस्ट), विल चैंपियन (ड्रमर). फिल हार्वी (मैनेजर) को इस ग्रुप का पांचवां और 'इनविज़िबल मेम्बर' कहा जाता है.
# बैंड की शुरुआत कुछ इस तरह से हुई कि क्रिस और जॉनी दोनों यूनिवर्सिटी कॉलेज लन्दन में मिले. साल था 1996. कॉलेज का पहला ही हफ्ता था. दोनों का पैशन एक जैसा था.
# क्रिस और जॉनी पहले ‘बिग फैट नॉइसेज़’ और 'पैक्टोराल्ज़' नाम से परफॉर्म किया करते थे. 1997 में गाय बेरीमैन से उनकी मुलाक़ात हुई. इसके बाद उन्होंने बैंड का नाम 'स्टारफिश' रखा.
# काफी दिनों तक बैंड इसी नाम से कॉन्सर्ट में परफॉर्म करता रहा. 1999 में 'स्टारफिश' 'कोल्डप्ले' बना.'द साइंटिस्ट' गाने के वीडियो के लिए बैंड के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने गाने को उल्टा गाने की भी प्रैक्टिस की थी.
# इन्होंने अपना सबसे पहला स्टूडियो एल्बम 2000 में 'पैराशूट्स' नाम से रिलीज़ किया था.
# अमेरिकन रॉक गिटारिस्ट जोई सेटेरीआनी ने कोल्डप्ले बैंड पर 2008 में केस कर दिया था. जोई का कहना था कि बैंड ने अपना गाना ‘वीवा ला वीडा’ उनके गाने 'इफ आय कुड फ्लाई' से चुराया है.
# कोल्डप्ले का पहला हिट गाना 'शिवर' था. पॉपुलर गाने – फिक्स यू, क्लॉक्स, द साइंटिस्ट, पैरेडाइस, अ स्काय फुल ऑफ स्टार्स.
# साल 2016 में भी कोल्डप्ले ने ग्लोबल सिटिज़न फेस्टिवल के तहत इंडिया में परफॉर्म किया था. उसी साल जनवरी में उनका एक गाना आया था, Hymn for The Weekend. बैंड ने इसे वाराणसी में शूट किया था. वीडियो में सोनम कपूर और बीयॉन्से भी नज़र आती हैं. कुछ लोगों ने इस गाने की आलोचना भी की थी. ये कह कर कि भारतीयों का चित्रण उसी टिपिकल ढंग से किया गया है जैसा दसियों हॉलीवुड की फिल्मों में हुआ है.
# म्यूज़िक ऑफ द स्फीयर्स टूर में ये लोग We Pray और Feels Like I am Falling in Love जैसे अपने आने वाले गाने परफॉर्म करेंगे.
वीडियो: Coldplay बैंड के शोज की बुकिंग के लिए इतना ट्रैफिक आया कि क्रैश कर गया Book My Show!