लाइव स्ट्रीमिंग की लत में महिला कर बैठी 5 करोड़ का गबन, कंपनी के गल्ले से यंग मॉडल्स को देती थी टिप
ये महिला एक चीनी अकाउंटेंट है. नाम है झोऊ. वो कथित तौर पर लाइव-स्ट्रीमिंग के ‘युवा मॉडल्स’ की बातों में आकर ऐसा बहक गई कि अपनी ही कंपनी से पांच करोड़ रुपये उड़ा दिए!

अकेलापन क्या ना करवा दे! एक महिला अपने जीवन के अकेलेपन को दूर करने के जुनून में ऐसा बहकी कि करोड़ों का गबन कर बैठी. मां के निधन, पति की मसरूफियत और ससुराल वालों का बुरा बर्ताव उसे लाइव स्ट्रीमिंग की दुनिया में ले गया. लेकिन चैन वहां भी नहीं मिला. पुरुष मॉडल्स के फेर में फंस कर महिला ने पैसे उड़ाना शुरू कर दिया. खुद के पैसे कम पड़ गए तो कंपनी का गल्ला साफ कर दिया. इस सनक में कब करोड़ों का गबन हो गया पता ही नहीं चला.
ये महिला एक चीनी अकाउंटेंट है. नाम है झोऊ. वो कथित तौर पर लाइव-स्ट्रीमिंग के ‘युवा मॉडल्स’ की बातों में आकर ऐसा बहक गई कि अपनी ही कंपनी से पांच करोड़ रुपये उड़ा दिए! साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक मामला सामने आने के बाद 43 साल की झोऊ ने बताया कि उसकी ज़िंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था. उसकी मां का निधन हो गया था, पति बिजी रहता था, सास-ससुर का बर्ताव काफी खराब था. वो बिल्कुल अकेली पड़ गई थी. ऐसे में सहारा मिला युवा स्ट्रीमर्स की मीठी बातों का. लेकिन उनकी बातों ने उसे सीधे जेल पहुंचा दिया.
झोऊ शंघाई की रहने वाली है. वो एक कंपनी में अकाउंटेंट के रूप में काम करती थी. बदले में 6 हजार युआन वेतन मिला था. यानी करीब 72 हजार रुपये.
झोऊ ने बताया कि एक बार लाइव-स्ट्रीमिंग शो देखने के बाद उसकी लत लगती चली गई. उसने बताया, "एक दिन मैं काफी ऊबा हुआ महसूस कर रही थी. तभी मैंने एक युवक को देखा, जो आकर्षक और मुझसे काफी कम उम्र का था. शायद उसकी उम्र 20 साल रही होगी. उसने सबसे पहले मुझे 'बहन' कहा और पूछा 'बहन, तुम इतनी देर तक क्यों जाग रही हो?' इस तरह हमारी बातचीत शुरू हुई."
झोऊ ने आगे बताया कि उस युवक ने उसे काफी अटेंशन दिया. बाद में वो महिला को ‘पत्नी’ कहने लगा और वादा किया, “जब तुम बूढ़ी हो जाओगी, तो मैं तुम्हारा ख्याल रखूंगा.”
अकेलेपन से जूझ रही झोऊ उसकी बातों में आती गई. उसने बताया,
“अंदर ही अंदर, मैंने महसूस किया कि वो शायद मेरे बेटे की उम्र का था. हालांकि मुझे यकीन नहीं हो रहा था ज़्यादा उम्र होने के बावजूद वो मुझे पसंद करता है. लेकिन फिर मेरे अकेलेपन ने मेरे फैसले लेने की क्षमता को धुंधला कर दिया.”
अब झोऊ के लिए उस शख्स से दूर रहना मुश्किल था. उससे ज़्यादा से ज़्यादा बात करने के लिए वो उसे टिप देने लगी. नतीजा, धीरे-धीरे उसकी सारी सेविंग्स ख़त्म हो गई. वो भारी कर्ज़ में डूब गई. रिपोर्ट के मुताबिक इसी वजह से पति से उसका तलाक भी हो गया. शादी टूटने के बाद उसे एहसास हुआ कि लाइव-स्ट्रीमिंग अब उसकी भावनात्मक ज़रूरतों को पूरा नहीं कर पा रही थी. इसलिए उसने एक मेल मॉडल बार क्लब तलाशा. यहां जाने के लिए उसने कई हज़ार युआन खर्च किए.
झोऊ ने कहा कि वो जानती थी कि इस सब के लिए उसे बहुत पैसे चुकाने पड़ रहे हैं. लेकिन अपनी लत के आगे उसे किसी बात का एहसास नहीं हुआ. ऐसा करते-करते तीन महीने में उसने अपनी कंपनी से 45 लाख युआन खर्च कर डाले. भारतीय रुपये में बताएं तो करीब 5 करोड़ 41 लाख.
झोऊ का गुनाह सामने आया तो उसने मीडिया के सामने अपनी गलती मानी और कहा,
“जब मैं उदास महसूस करती थी तो मैं कंपनी के अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर लेती थी. फिर मैं इन पैसों को बार में दो पुरुषों पर खर्च कर देती थी. असल में मैं चाहती थी कि कोई मेरा ख्याल रखे. लेकिन वास्तव में मैं चोरी कर रही थी. मेरे बेटा समझता था कि उसकी मां मेहनती है.”
फिलहाल ये महिला पुलिस की हिरासत में है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: औरतों के नहाने के वीडियो! टेलीग्राम पर घिनौने काम की शुरुआत कहां से हुई?