The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Chinese Swimmer Fu Yuanhui Win...

क्या होता है, जब खेल के बीच में ओलंपिक खिलाड़ी को पीरियड आ जाता है

चीन की खिलाड़ी ने कइयों को सुट्ट कर दिया.

Advertisement
Img The Lallantop
Source- Reuters
pic
आशीष मिश्रा
17 अगस्त 2016 (Updated: 17 अगस्त 2016, 07:36 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
चीन की एक स्विमर हैं. फू युआनहुई. जितना कठिन नाम है, उतना ही कठिन काम है. अभी उसका 4x100 की तैराकी का रिले हुआ. उनकी टीम चौथे नम्बर पर आई. उनसे पूछा गया कि वो इतनी थकी-थकी सी क्यों लग रही थीं. तो उन्होंने सीधे से जवाब दिया.
मैंने आज अच्छा परफॉर्म नहीं किया. मेरी वजह से मेरी पूरी टीम हार गई. मेरे पीरियड्स कल ही शुरू हुए हैं, इस वजह से मैं थकी-थकी महसूस कर रही हूं. लेकिन यह कोई एक्सक्यूज़ नहीं है. मैं वाकई अच्छा नहीं तैरी.
लोगों ने जब ये बात जानी, तो बात फ़ैल गई. उन्होंनेइतनी ईमानदारी से ये बात कह दी थी. पीरियड्स का तो आपको पता है, लोग नाम सुनकर अचकचा जाते हैं. खुलकर बात नहीं करते. उन्होंने सीधे से कह दिया. लोगों ने बहुत तारीफ़ की. बताया कि हमसे तो पीरियड्स के दूसरे दिन चला नहीं जाता. वो ओलंपिक में तैर रही हैं. यही क्या कम है. और लोगों ने कहा - गजब यार! उसने पीरियड्स की बात कह दी. ऐसे खुल्ले में, यही बहुत साहस का काम है. गदहे चीन में भी होते हैं. कुछ चमन ऐसे भी हैं, जो कहे - सरकार तुम्हारे खेल पर, ट्रेनिंग पर इत्ता पैसा खर्च कर रही है. और तुम सारी दुनिया से पीरियड्स की बात कर रही हो. ल्यो... इनसे पूछो सरकार पैसा खर्च कर देती है, तो पीरियड्स नहीं होंगे कि दर्द नहीं होगा. सरकार ने पैसा दे दिया, तो क्या चीजें आसान हो जाती हैं. एथलीट होना और पीरियड्स से गुजरना, दोनों आसान नहीं होते. यहां नाख़ून से सुतरा निकल जाए, तो जी गिन्ना जाता है. पीरियड्स में खेलना मजाक नहीं है. https://www.youtube.com/watch?v=Jn0nPGfH1HI फू अपने एक्सप्रेशंस के लिए पहले भी फेमस हुई थीं. एक वीडियो में वो अपने स्वीमसूट को खींचती हैं, जो उन्हीं को जा लगता है. इस पर उनने कहा, 'अगर आपके ब्रेस्ट बड़े हों, तो ये स्विमसूट इतने टाइट होते हैं कि सब चपटा कर दें.' पिछले साल रूस में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद भी वो पोडियम पर बहुत शैतानी कर रहीं थीं और उनकी टीमवालियां ऐसे औपचारिक सा मुंह बनाए थीं, मानो गोल्ड नहीं जीता है, कांसा जीतते-जीतते रह गई हैं. China's first placed Fu, Shi, Lu and Shen pose with medals after the women's 4x100m medley relay final at the Aquatics World Championships in Kazan इस सबके बाद जब वो घर लौटीं, तो एयरपोर्ट पर उनका जमकर वेलकम हुआ. इस ओलंपिक के टाइम वो चीन में जबर फेमस भी हुई हैं. चीन की सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर उनके फॉलोवर 60 लाख हो गए.
ये भी पढ़ो:

दीपा, इन लोगों के लिए मेडल कीमती है, तुम्हारी जान नहीं

खिलाड़ियों को खाने में मूंगफली दो और मेडल के लिए मुंह फैला के बैठो

मरे ने रिपोर्टर को याद दिलाया, लड़कियां भी इंसान होती हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement