The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Chennai, angry over son’s love, man sets 7 bikes on fire

बेटे को गिफ्ट की बाइक पर गर्लफ्रेंड के साथ देखकर पिता ने 7 बाइक्स में आग लगा दी

ये बाइक बेटे को पिता ने ही गिफ्ट की थी.

Advertisement
Img The Lallantop
कर्णन अपने बेटे की हरकत से इतने नाराज हुए कि उन्होंने उसकी बाइक सहित 7 बाइक्स को आग के हवाले कर दिया. यह तस्वीर पिछले साल की है, जब चालान होने पर एक गुस्साए मोटरसाइकिल सवार ने अपनी बाइक में ही आग लगा दी थी.
pic
अमित
14 दिसंबर 2020 (Updated: 14 दिसंबर 2020, 12:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
चेन्नई पुलिस को खबर मिली कि अमीनीअम्मन नगर में किसी ने 7 बाइक्स को आग लगा दी है. पुलिस जब जांच के लिए मौके पर पहुंची तो हरकत करने वाले का कुछ पता नहीं चला. कारण यह था कि जिस जगह पर आगजनी हुई थी, वहां पर आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था. पुलिस इसे शरारती तत्वों की हरकत मानकर चल रही थी लेकिन उसे क्या पता था कि यह एक नाराज पिता का कारनामा है. अपने बेटे से नाराज कर्णन ने लगाई थी आग 52 साल के ऑटो-रिक्शा ड्राइवर कर्णन अपने बेटे से इस कदर नाराज हुए कि उसकी बाइक को ही आग के हवाले कर दिया. दरअसल कर्णन ने अपने बेटे अरुण को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ बाइक पर बैठकर जाते देख लिया था. वह भी तब जब बेटे को बाइक खुद कर्णन ने ही गिफ्ट की थी. कर्णन ने आस-पास की 7 दूसरी बाइक्स को इसलिए आग लगा दी, जिससे यह ऐक्सिडेंट जैसा लगे. बड़ी आगजनी की वजह से मौके पर पुलिस आ गई. हालांकि 14 अक्टूबर को हुई इस घटना में काफी पूछताछ के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. खुद ही कुबूली आगजनी की बात पुलिस काफी वक्त बाद भी इस केस में कुछ पता नहीं लगा पाई. कुछ दिन बाद कर्णन के बेटे अरुण की गर्लफ्रेंड ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उसने पुलिस को बताया कि अरुण के पिता कर्णन ने उसे धमकी दी है कि वह अरुण की जिंदगी से हमेशा-हमेशा के लिए निकल जाएं, वरना अंजाम बहुत बुरा होगा. पुलिस इस मामले में कर्णन को खोजने लगी, लेकिन वह आगजनी वाले दिन से ही लापता था. तकरीबन 2 महीने की मशक्कत के बाद पुलिस ने कुडलोर में कर्णन को पकड़ लिया. जब कर्णन से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह बेटे के रिश्ते से खुश नहीं था और उसे सबक सिखाना चाहता था. पुलिस के अनुसार जब कर्णन ने अपनी गिफ्ट दी हुई बाइक पर बेटे अरुण को गर्लफ्रेंड के साथ बैठे देखा तो उसे बहुत गुस्सा आया. इसके बाद 14 अक्टूबर को कर्णन ने शराब और पेट्रोल खरीदा. शराब पीने के बाद कर्णन ने अपने बेटे की बाइक और उसके आस-पास खड़ी बाइक्स पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. लोगों को शुरुआत में कुछ शक जरूर हुआ, क्योंकि पास ही एक खाली बोतल पड़ी हुई थी. लेकिन किसी गवाह या सीसीटीवी फुटेज न होने की वजह से किसी को नहीं पकड़ा जा सका. फिलहाल पुलिस ने कर्णन के खिलाफ केस दर्ज किया है और कोर्ट ने शनिवार को उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

Advertisement