The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • CBI raids ED officer's hideout...

CBI ने मारा ED अधिकारी के यहां छापा, एक करोड़ से ज्यादा कैश बरामद, अधिकारी फरार

CBI ने बताया कि ED ऑफिसर पर तीन साल पुराने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) मामले में रिश्वत लेने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी ऑफिसर के भाई को भी CBI ने इसी मामले में हिरासत में लिया था. अब तक टोटल 1.1 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं.

Advertisement
CBI raids ED officer's hideout in Shimla, Rs 1.1 crore seized so far, ED officer absconding
शिमला में CBI की छापेमारी के बाद ED ऑफिसर फरार (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
28 दिसंबर 2024 (Published: 10:33 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शिमला में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के असिस्टेंट डायरेक्टर के ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की (CBI Raid ED Shimla). जिसमें भारी मात्रा में धनराशि बरामद की गई है. इसमें 56 लाख कैश भी शामिल है. छापेमारी के बाद से ED ऑफिसर फरार चल रहा है. CBI ने बताया कि ED ऑफिसर पर तीन साल पुराने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) मामले में रिश्वत लेने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी ऑफिसर के भाई को भी CBI ने इसी मामले में हिरासत में लिया था, जो पब्लिक सेक्टर के एक बैंक में मैनेजर है और दिल्ली में तैनात है. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक CBI ऑफिसर ने बताया कि रविवार, 22 दिसंबर को छापेमारी में रिश्वत के 54 लाख रुपये और एक कार जब्त की गई थी. जिसके बाद मुख्य आरोपी भाग गया था. इस मामले में उसके भाई को गिरफ्तार किया गया, जो अभी CBI की हिरासत में है. इसके बाद CBI ने शिमला में रानी विला स्थित ED ऑफिस के आवास और कैंपस में तलाशी ली. इस तलाशी में 56.50 लाख रुपये बरामद किए गए. अब तक टोटल 1.1 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में ED ऑफिसर पर भ्रष्टाचार निवारण एक्ट, 1988 की धारा 7A के तहत चंडीगढ़ स्थित CBI ऑफिस में FIR दर्ज की गई है. इसके अलावा उनके भाई को चंडीगढ़ में स्पेशल CBI जज की अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें CBI की हिरासत में भेज दिया गया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापा मारने गया था ED अफसर, खुद 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया

इस मामले में शिमला के एक सीनियर CBI ऑफिसर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

"चंडीगढ़ से CBI की एक टीम शिमला आई और ED ऑफिसर के आवास की तलाशी ली. इसके बाद टीम ED ऑफिस गई.  कुछ डॉक्यूमेंट कब्जे में लिए गए. इस पूरी प्रक्रिया में हमारी टीम ने चंडीगढ़ टीम की सहायता की. हमें बताया गया कि चंडीगढ़ CBI द्वारा एक FIR दर्ज की गई है." 

जानकारी के मुताबिक, जब CBI के कर्मचारी तलाशी के लिए शिमला गए तो ED ऑफिसर न तो अपने घर पर मिले और न ही अपने ऑफिस में. इस मामले में एक बिचौलिया भी फरार चल रहा है. जिसके जरिए ED अधिकारी रिश्वत मांग रहा था.

वीडियो: ग्राहक बनकर शराब के ठेके पर रेड मारने गए डीएम को 20 रुपये महंगी बेची शराब!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement