The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • CBFC removes Shraddha Kapoor a...

'बागी 3' श्रद्धा कपूर और दिशा पाटनी के इन सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची

फिल्म में श्रद्धा कपूर ने भर-भरकर गालियां दी हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
सेंसर बोर्ड ने फिल्म में श्रद्धा कपूर के गाली वाले सभी सीन्स और 'डू यू लव मी' गाने में दिशा पाटनी के क्लॉजअप शॉट हटाने को कहा है.
pic
नेहा
2 मार्च 2020 (Updated: 2 मार्च 2020, 05:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म 'बागी 3' का ट्रेलर आ चुका है. लेकिन फिल्म के मेकर्स इस वक्त बहुत खुश नहीं हैं. क्यों? क्योंकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में बहुत सारे कट लगाने का आदेश दिया है. सेंसर बोर्ड ने श्रद्धा कपूर के बीप डायलॉग वाले सीन्स को हटाने को कहा है. इसके अलावा दिशा पाटनी के स्पेशल सॉन्ग डू यू लव मी पर भी कैंची चलने वाली है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में श्रद्धा का किरदार खूब गालियां देता है. और ये ट्रेलर से साबित भी हो जाता है. ट्रेलर में ठीक दो मिनट पर एक डायलॉग आता है. 'जलाल मिले तो उसकी बीप देना'

ये डायलॉग एक गाली है, जिसे टोन डाउन करने के लिए श्रद्धा बीप शब्द बोलती हैं. लेकिन सेंसर बोर्ड ने उसे हटाने को कहा है. ऐसे ही कई गालियां हैं. जिन्हें सेंसर बोर्ड ने हटाने को कहा है. फिल्म से हरामजादे शब्द को भी हटाने को कहा गया है.


Baghi3
ट्रेलर में एक सीन में सीरिया जाकर आतंकियों से दिशा पाटनी को बचाते हुए टाइगर श्रॉफ.

फिल्म को अंडर एडल्ट सुपरविज़न यानी U/A सर्टिफिकेट मिला है. मतलब 12 साल से बड़े उम्र के बच्चे मम्मी-पापा के साथ ये फिल्म देखने जा सकते हैं. सोर्स के मुताबिक, सीबीएफसी ने मेकर्स से कहा है कि ऐसे शब्दों से भरपूर फिल्म बच्चों और परिवार के लिए नहीं हो सकती है. इन सभी डायलॉग्स को बदला जाए या फिर फिल्म से हटाया जाए.

'बागी 3' में दिशा का एक खास आइटम सॉन्ग है. जो बेंडाली ब्रदर्स के डू यू लव मी सॉन्ग का रीक्रिएट वर्जन है. रीक्रिएट करने वाले ट्रॉयबोई ने मेकर्स पर सीन हूबहू कॉपी
करने का आरोप लगाया है. इसी गाने में दिशा पाटनी के कई सारे क्लॉजअप शॉट हैं. सेंसर बोर्ड ने इन सीन्स को हटाने को कहा है. ये गाना यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा है. 27 फरवरी से अभी तक इसे एक लाख 43 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.


Baghi 3 Disha
डू यू लव मी गाने में दिशा पाटनी के साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आते हैं.

सोर्स के मुताबिक, फिल्म में बच्चे को पीटने वाला भी एक सीन है. सेंसर बोर्ड ने कहा है कि उस सीन की शुरुआत में बच्चों पर हिंसा के खिलाफ एक डिसक्लेमर चलाया जाए. इसके अलावा एक बॉडी को जलाने के सीन को 50 परसेंट तक घटाया जाए. फिल्म में एक किरदार जो सुन नहीं सकता है, उसको गाली देने वाले सीन को काटा जाए.

मतलब फिल्म पर तगड़े तरीके से कैंची चलने वाली है. फिल्म की लेंथ 147 मिनट की है. सेंसर बोर्ड ने कहा है कि फिल्म की लंबाई बरकरार रखने के लिए इन सीन्स को हटाकर लॉन्ग शॉट डाले जाएं और अन्य कैरेक्टर्स के सीन्स को बढ़ाया जाए.

अब देखना ये है कि मेकर्स सेंसर बोर्ड की बात मानकर फिल्म से तय किए गए सारे सीन्स हटाते हैं या फिर फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट मिलता है.



Video : रेखा और कमल हासन का वो फेमस किस जो एक्ट्रेस की मंजूरी के बिना किया गया था

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement