The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • cannot file your complaint for 90 days: police to revenge porn victim

एक और लड़की का MMS बना है, दोषी आप हैं

वीडियो फेसबुक पर शेयर किया जा रहा है. पुलिस लड़की की शिकायत नहीं लिख रही है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
प्रतीक्षा पीपी
2 मार्च 2017 (Updated: 2 मार्च 2017, 01:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
21 साल की अंकिता (बदला हुआ नाम) भोपाल से दिल्ली पढ़ने आई थी. लगभग 3 साल से उसे एक लड़का स्टॉक कर रहा था. अंकिता तंग आ गई और उसने जनवरी 2017 में पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार तो कर लिया, मगर एक दिन के अंदर ही वो बेल पर छूट गया.
ये वही दिन था, जब अंकिता के जीवन की असली समस्याएं शुरू होने वाली थीं. उसके कथित प्रेमी ने उसका नकली पॉर्न क्लिप इंटरनेट पर अपलोड किया. क्लिप में जो लड़की है, वो अंकिता से मिलती-जुलती है और उसके सीने पर ठीक वैसा ही टैटू है, जैसा अंकिता के सीने पर. फर्क ये है कि क्लिप वाली लड़की का टैटू शरीर के दाएं हिस्से में है, जबकि असल में टैटू लड़की के बाएं स्तन के ऊपर है.
mms
क्लिप का एक स्टिल


अंकिता का कहना है लड़का उसे लगातार स्टॉक कर रहा है और उसने कई फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उस वीडियो को बार-बार शेयर किया है. इतना ही नहीं, उस वीडियो का लिंक उसके फ़ोन नंबर पर भेजने के साथ उसके दोस्तों और परिवार वालों को फेसबुक मैसेंजर पर भेज रहा है.
भोपाल की इस लड़की का नकली वीडियो अब तक जाने कितने लोग देख चुके होंगे. ये लोग जब उसे सड़कों पर देखेंगे, तो कल्पना करेंगे उसके स्तनों, कूल्हों, उसके गुप्तांगों की. उस पर हंसेंगे. कुछ मनचले उससे पूछेंगे कि हमारे साथ सोने का कितना लोगी. उसके माता-पिता रोएंगे. कहेंगे अब हमारी बेटी से शादी कौन करेगा, क्योंकि हमारे समाज, हमारे परिवारों की इज्जत तो लड़की के शरीर में बसती है. उस पॉर्न क्लिप में जो लड़का दिख रहा होगा, उसका कोई नुकसान नहीं होगा.
क्लिप अपलोड होने की शिकायत जब अंकिता ने पुलिस से की, तो पुलिस ने कहा कि उसे 90 दिनों तक इंतजार करना होगा. अगर इन 3 महीनों में फेसबुक से वो वीडियो नहीं हटा, तभी पुलिस उसकी शिकायत दर्ज करेगी.
अंकिता सबसे पहले पुलिस के पास 2013 में गई थी, जब 27 साल का ये लड़का इसे दो अलग-अलग फेसबुक प्रोफाइल बनाकर तंग कर रहा था. इनमें एक प्रोफाइल अंकिता के नाम से बनी फेक प्रोफाइल थी. उसी समय लड़के की पहचान धर्मेंद्र के तौर पर हुई थी.
धर्मेंद्र भोपाल में कंप्यूटर रिपेयर की दुकान चलाता है. उसके बयान के मुताबिक अंकिता 'एंटी-सोशल' है. यानी समाज के लिए बुरी है. क्योंकि उसकी कई पुरुषों से दोस्ती है और वो छोटे कपड़े पहनती है. वो इस समाज में जीने लायक नहीं है. मेल टुडे से बात करते हुए धर्मेंद्र ने बताया कि उसने अंकिता की शिकायत के खिलाफ एक क्रॉस कंप्लेंट भी की है, जिसमें उसने बताया है कि अंकिता फर्जी शिकायत के बदले उससे पैसे ऐंठना चाहती है. इतना ही नहीं, अंकिता ने उसे धर्म-परिवर्तन और सुसाइड के लिए भी मजबूर किया था.
girl

वहीं अंकिता का कहना है कि लड़का उसका 3 साल से पीछा कर रहा है और शादी के लिए दबाव बना रहा था. सिर्फ अंकिता से नहीं, उसने उसकी बहनों, कजिन, दोस्तों, यहां तक कि मां से भी संपर्क किया. अंकिता के मुताबिक़ लड़के ने उसे हर जगह फॉलो किया. दोनों बार ही उसने बुरी तरह आकर पुलिस का दरवाज़ा खटखटाया. और पुलिस ने कहा, 'कोर्ट-कचहरी से दूर रहो'. तब एक एक्टिविस्ट की मदद से अंकिता ने FIR लॉज करवाई.
मीडिया में ख़बरें आने से भी लड़की का कुछ भला नहीं होगा. हम यूं ही नाम बदल-बदलकर लिखते रहेंगे, क्योंकि शर्म तो लड़की को आनी चाहिए कि उसका वीडियो क्लिप वायरल हो गया है. और लड़के का गुनाह साबित हो जाने के बाद भी शर्म लड़की को ही आनी चाहिए.
लड़की जब सड़क पर चलेगी, तो लोग उसे घूरेंगे. जिन्होंने उसका क्लिप नहीं देखा, वो भी घूरेंगे, क्योंकि उन्हें मालूम होगा कि ये वही लड़की है, जिसके शरीर का सैकड़ों लोगों ने भोग किया है.
हम अपने गाने, नाचने, खाने का वीडियो बना लेते हैं, पर उन्हें MMS क्लिप नहीं कहा जाता, क्योंकि उनमें घर की इज्जत नहीं होती. पता नहीं क्यों, मगर औरत का शरीर समाज भर की इज्जत लेकर चलता है. उसके दिखने से समाज नंगा होने लगता है. मगर लोगों को इस पर भी लड़की के लिए सिम्पथी या दुःख नहीं होता. बल्कि घृणा होती है, क्योंकि ये मान लिया जाता है कि लड़की ने जरूर कुछ ऐसा काम किया होगा कि ऐसा हुआ.
जैसे आपके घर में चोरी हो जाए, तो लोग आपसे कहें कि आप सोये ही क्यों. रातभर जागते रहते.
और जब तक हम अपनी औरतों के ऊपर समाज, संस्कृति, इज्जत, मर्यादा का बोझ लादे रहेंगे, हमसे बदला लेने के लिए कोई न कोई हमारी औरतों से हिंसा करता रहेगा.


ये भी पढ़ें:

औरतें भी औरतों का रेप करती हैं, ये कानूनन अपराध नहीं होता

तो थर्ड जेंडर वाले पेशाब करने कहां जाएं?

हेल्थ मिनिस्ट्री वालों, मां-बाप को भी सेक्स एजुकेशन की सख्त जरूरत है

चीटिंग रोकने के लिए लड़कों के प्राइवेट पार्ट छुएंगे?

Advertisement