The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Canadian tennis Denis Shapovalov denied bathroom break at Australian Open

मैच के दौरान अंपायर ने टॉयलेट जाने से मना किया तो इस खिलाड़ी ने कहा यहीं पैंट गीली कर दूंगा

ऑस्ट्रेलियन ओपन के एक मैच में कनाडाई खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव अंपायर से उलझ गए.

Advertisement
Img The Lallantop
डेनिश शापालोव टॉयलेट के लिए परमिशन मांगते रह गए, लेकिन अंपायर ने उनकी नहीं सुनी. (फोटो- इंस्टाग्राम)
pic
ओम
9 फ़रवरी 2021 (Updated: 10 फ़रवरी 2021, 10:41 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कनाडाई टेनिस खिलाड़ी डेनिस शापालोव (Denis Shapovalov) को ऑस्ट्रेलियन ओपन के मैच के दौरान अंपायर ने टॉयलेट जाने से रोक दिया, जिसके बाद शापालोव इसे लेकर मैदान में अंपायर पर खूब भड़क गए. उन्होंने मैदान में ही अंपायर को खरी-खोटी सुना दी. इटली के खिलाड़ी जनिक सिनर के ख़िलाफ़ कड़े मुकाबले के दौरान शापालोव ने पांचवें सेट से पहले उन्होंने अंपायर से पेशाब करने के लिये जाने की परमिशन मांगी थी, जिसे अंपायर ने नियमों का हवाला देते हुए ठुकरा दिया था. परमिशन ठुकराए जाने से नाराज़ शापालोव ने जर्मन अंपायर निको हेल्वर्थ से कहा,
"क्या होगा अगर मैं चला जाऊं तो? क्या मुझसे फाइन वसूला जाएगा? मुझे उसकी परवाह नहीं.आपका क्या मतलब है, मैं जा नहीं सकता? क्या आप मुझे डिस्क्वालिफाई करने जा रहे हैं? मुझे पेशाब करना है."
अंपायर से बहस के दौरान शापालोव ने गुस्से में कहा, "मैं अपनी पैंट में पेशाब करने जा रहा हूं, मैं किसी बॉटल में पेशाब करने जा रहा हूं. आप लोग खिलाड़ी को पेशाब करने जाने से रोक रहे हैं? मैं ये नियम नहीं समझ पा रहा!" लॉन टेनिस मैच नियम के मुताबिक, हर खिलाड़ी को 5-सेट वाले मैच के बीच दो टॉयलेट ब्रेक्स मिलते हैं. मैच के बाद क्या कहा डेनिस शापालोव ने बाद में मीडिया को बताया कि, वो अपना गुस्सा निकाल रहे थे. उन्होंने ये भी कहा कि ये एक बहुत ख़राब नियम है, ख़ासतौर पर मेरे लिए. उन्होंने कहा,
"मेरे ब्लाडर (पेशाब की थैली) बहुत छोटे हैं, मुझे सच में हर सेट के बाद पेशाब करने जाने की जरूरत पड़ती है, इसलिए मुश्किल होती है, जब आप लंबे समय तक मैदान पर होते हैं. मैच शुरू होने से पहले मैं खुद को काफी हाइड्रेट कर रहा था. बेशक इसमें अंपायर की कोई ग़लती नहीं है."
आपको बता दें कि टेनिस में डेनिस शापालोव की वर्ल्ड रैंकिंग 11 है.  21 साल के शापालोव ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टॉमिक के ख़िलाफ़ खेलेंगे.

Advertisement