The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • canada trade minister mary ng ...

क्या भारत और कनाडा के बीच बढ़ रहा राजनयिक तनाव, अब व्यापार मंत्री ने अपना भारत दौरा स्थगित किया

कनाडा की ट्रेड मिनिस्टर मैरी एनजी ने अपना भारत दौरा स्थगित कर दिया है. वे अक्टूबर में व्यापार मिशन के लिए भारत आने वाली थीं. भारत ने भी कनाडा के साथ व्यापार वार्ता पर रोक लगाने की बात कही है.

Advertisement
Trade Minister of Canada Mary Ng postpones her planned trade mission to India.
भारत और कनाडा ने 4 महीने पहले ही एक व्यापार समझौता करने की बात कही थी (फोटो क्रेडिट - X)
pic
प्रज्ञा
16 सितंबर 2023 (Updated: 16 सितंबर 2023, 12:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कनाडा की व्यापार मंत्री मैरी एनजी (Mary Ng) ने अपने भारत व्यापार मिशन (Trade Mission) को स्थगित कर दिया है. उनका ये ट्रेड मिशन अक्टूबर में होने वाला था. मीडिया रिपोर्ट्स में इसे भारत और कनाडा के राजनयिक रिश्तों में बढ़ते कथित तनाव से जोड़ा गया है. हालांकि मैरी एनजी की प्रवक्ता शांति कॉसेंटिनो ने फिलहाल इसका कोई कारण नहीं बताया है.

द रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्यापार मंत्री की प्रवक्ता ने 15 सितंबर को बताया,

"इस समय, हम भारत में आने वाले व्यापार मिशन को स्थगित कर रहे हैं."

दरअसल, भारत और कनाडा के रिश्तों में ये कथित मनमुटाव G20 समिट के समय शुरू हुआ. इस समिट के इतर, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी. लेकिन उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से केवल एक छोटी, अनौपचारिक बैठक की.

ये भी पढ़ें- कनाडा, जहां मुक्का मारकर प्रधानमंत्री बन गए जस्टिन ट्रूडो

भारत ने भी लगाई व्यापार वार्ता पर रोक

पंजाब के बाद कनाडा में सिखों की सबसे ज़्यादा आबादी रहती है. खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा में कई प्रदर्शन किए, जिन पर भारत ने आपत्ति जताई. भारत के विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के मिलने के बाद कहा था,

"वे अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं. भारतीय राजनियकों के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं. राजनयिक परिसरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. साथ ही, कनाडा में भारतीय समुदाय और पूजा स्थलों को धमका रहे हैं."

वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्रियों जस्टिन ट्रूडो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया,

"कनाडा हमेशा से अभिव्यक्ति की आज़ादी, अंतरात्मा की आज़ादी और शांति से विरोध प्रदर्शनों की आज़ादी की रक्षा करेगा. ये हमारे लिए बहुत ज़रूरी है. साथ ही, हम हिंसा को रोकने और नफरत हटाने के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं. हमें ये याद रखना चाहिए कि कुछ लोगों के काम पूरे समुदाय या कनाडा का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं."

ये भी पढ़ें- "कनाडा में बढ़े हेट क्राइम और भारत विरोधी गतिविधियां"

कनाडा की मीडिया में ट्रूडो के इस दौरे को भी 'नाकाम' बताया गया. द टोरंटो सन ने अपने एक लेख में लिखा था, 

“प्रधानमंत्री बनने के बाद साल 2018 में ट्रूडो की पहली भारत यात्रा पूरी तरह से एक डिज़ास्टर थी, जिसमें एक दोषी करार दिए आतंकवादी को अपने साथ डिनर के लिए आमंत्रित करना भी शामिल था. इस बार ट्रूडो G20 में गए और भारत के साथ संबंधों को और भी खराब कर दिया, साथ ही कनाडा को प्रमुख सहयोगियों से भी दूर कर दिया.”

अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसी मनमुटाव के चलते व्यापार मंत्री मैरी एनजी ने अपना भारत दौरा स्थगित कर दिया है. भारत ने भी इसका जवाब दिया है. भारत ने बताया कि उन्होंने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता पर रोक लगा दी है.

वहीं, इससे पहले कनाडा ने सितंबर की शुरुआत में कहा था कि ये रोक अपनी स्थितियों का जायज़ा लेने के लिए ज़रूरी हैं. करीब 4 महीने पहले ही दोनों देशों ने इस साल एक व्यापार समझौता करने की बात कही थी. 

ये भी पढ़ें- कनाडा पहुंचे 376 भारतीय क्यों दो महीनों तक भूखे-प्यासे रहे?

वीडियो: G20 का मेहमान कनाडा, जहां मुक्का मारकर प्रधानमंत्री बन गए जस्टिन ट्रेूडो

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement