The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bureaucrat Posts About meeting...

89 वर्षीय पंचायत अध्यक्ष से मिलीं IAS, बातचीत पर क्या कहा जो वायरल हो गया?

पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'वीरम्मल अम्मा को सलाम'

Advertisement
IAS officer asks 89-year-old Panchayat President her secret to fitness, reply goes viral
वीरम्मल अम्मा से मिली सुप्रिया साहू (साभार - सुप्रिया साहू/X)
1 सितंबर 2023 (Updated: 1 सितंबर 2023, 12:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर तमिलनाडु की एक 89 साल की महिला की बहुत बात हो रही है. इनके बारे में IAS ऑफिसर सुप्रिया साहू ने ट्वीट किया है. 89 साल की बुजुर्ग महिला का नाम वीरम्मल अम्मा (Veerammal Amma) है.  वीरम्मल अम्मा अरिट्टापट्टी पंचायत की अध्यक्ष हैं. प्यार से इन्हें लोग 'अरिट्टापट्टी पाती' (Arittapatti Paati) बुलाते हैं. वीरम्मल अम्मा तमिलनाडु में सबसे उम्रदराज पंचायत अध्यक्ष हैं. IAS सुप्रिया साहू ने अरिट्टापट्टी पंचायत की अध्यक्ष से हुई अपनी मुलाकात का अनुभव शेयर किया है. तस्वीर के साथ एक वीडियो क्लिप भी डाली है. वीडियो में सुप्रिया साहू वीरम्मल अम्मा से उनकी डाइट के बारे में पूछ रही हैं. वीरम्मल अम्मा बताती हैं कि वो सामान्य डाइट लेती हैं, मेहनत करती हैं और समय पर सोती हैं.

IAS सुप्रिया साहू ने X पर लिखा,

'वीरम्मल अम्मा, जिन्हें 'अरिट्टापट्टी पाती' के नाम से जाना जाता है, अरिट्टापट्टी पंचायत की 89 साल की पंचायत अध्यक्ष वास्तव में प्रेरणा देने वाली महिला हैं. बिल्कुल फिट वीरम्मल अम्मा तमिलनाडु में सबसे उम्रदराज पंचायत अध्यक्ष हैं. उनकी मुस्कान और उत्साह बहुत ही आकर्षक है. जब मैंने उनसे उनकी फिटनेस और सकारात्मक दृष्टिकोण का रहस्य पूछा, तो उन्होंने मुझे बताया कि यह सब घर पर बने साधारण पारंपरिक खाने जैसे बाजरा खाने और पूरे दिन खेती का काम करने से है. उनसे मिलना और अरिट्टापट्टी के विकास के लिए हमारी योजनाओं पर चर्चा करना सम्मान की बात है, जो कि मदुरै में तमिलनाडु का पहला जैव विविधता विरासत स्थल है.'

ये वीडियो X पर खूब वायरल है. सुप्रिया के इस ट्वीट पर लोगों ने वीरम्मल से जुड़े कई सवाल पूछे. एक यूज़र का सवाल आया,

‘उन्होंने क्या कहा जब आपने उसने पूछा कि वो चाय पीती हैं?’

सुप्रिया ने बताया कि वो चाय पीती हैं, और वो भी शक्कर के साथ. कई लोगों ने वीरम्मल अम्मा की तारीफ भी की. एक ने लिखा,

‘बिना कैलोरी की चिंता किए हुए सामान्य भोजन और शारीरिक रूप से सक्रिय रहना फिट रहने के लिए बेहद जरूरी है. आप दोनों का तमिल में बात करना दिलचस्प लगा. पाती हमेशा स्वस्थ रहें.’

एक और ट्वीट देखिए.

‘वीरम्मल अम्मा को उनके ज़ज्बे के लिए सलाम. भगवान उन्हें काम करने के लिए खूब सारी हिम्मत दे.’

कुछ यूज़र्स ने सुप्रिया की भी तारीफ की. क्यों? खुद देखिए.

‘आपको ग्राउंड पर जाकर कम्यूनिटी के साथ जुड़ता हुआ देख बहुत अच्छा लगा. आपके काम की वैल्यू बढ़ जाती है. आपका लगाव समझ आता है. आपको शुभकामनाएं.’

एक और यूज़र ने लिखा,

‘आपको ऐसे तमिल में बात करते हुए देख अच्छा लगा. आप यहां के लोगों जैसी ही हो गईं हैं. बस थोड़ा-सा ही अंतर है. आपने बहुत अच्छे से अडैप्ट किया है. उत्तर से दक्षिण में शानदार बदलाव.’

इस पोस्ट पर ढेर सारे कॉमेंट्स आए हैं. लोग वीरम्मल अम्मा को देख खुश हो रहे हैं और उनसे इंस्पिरेशन लेने की बात कर रहे हैं. आपका क्या सोचना है, कमेंट में जरूर बताएं.

वीडियो: CCTV में अजमेर के होटल में तोड़फोड़ और गुंडागर्दी करते दिखे IAS और IPS का कच्चा चिट्ठा ये है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement