The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bulandshahr bus collides with pickup 10 killed and 37 injured UP

यूपी: ओवरटेक कर रही बस ने पिकअप को मारी टक्कर, 12 की मौत, कई राखी बंधवाने घर जा रहे थे

Bulandshahr Road Accident: बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र में बस और मैक्स (पिकअप) गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिससे 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि 37 लोग घायल हो गए.

Advertisement
Bulandshahr Accident
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)
pic
हरीश
18 अगस्त 2024 (Published: 03:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले में 18 अगस्त को भीषण सड़क हादसा हो गया (Bulandshahr Accident). यहां सलेमपुर इलाक़े में एक पिकअप वैन और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस रॉन्ग साइड से ओवरटेक कर रही थी, तभी सामने से आ रही पिकअप से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में पिकअप सवार 10 और बस सवार 2 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में 7 पुरुष, 4 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. इसके अलावा 37 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. अधिकारियों ने बताया कि ये दुर्घटना बुलंदशहर जिले में स्थित बदायूं-मेरठ स्टेट हाइवे पर हुई.

ख़बर मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भेजा. वहां पर घायलों का इलाज जारी है. DM चंद्र प्रकाश सिंह ने इस मामले में बताया कि आज एक पिकअप गाड़ी गाजियाबाद से संभल की तरफ जा रही थी और एक बस बुलंदशहर की तरफ आ रही थी. तभी ये घटना घटी. सलेमपुर थाने के पास हुई ये दुर्घटना बड़ी है.

बताया जाता है कि पिकअप में सवार लोग अलीगढ़ जिले के रहने वाले थे. ये गाजियाबाद की एक बिस्कुट फैक्ट्री में नौकरी करते थे. रक्षा बंधन पर घर जा रहे थे. सलेमपुर के पास पहुंचे थे, तभी सामने से बस ने टक्कर मार दी. घटना के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया.

सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद कई वीडियो वायरल हुए. इनमें देखा जा सकता है कि पिकअप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही है. जबकि बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह टूटा हुआ है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों के लिए सबसे अच्छा मेडिकल इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बचाव कार्य जारी है.

वीडियो: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बड़ा सड़क हादसा, 12 की मौत

Advertisement