पठानकोट: बॉर्डर पार से 3 संदिग्ध घुसे, एक ढेर, दो फरार
बामियाल के पास चेक पोस्ट पर रोके जाने के बाद तीनों संदिग्ध फरार हो गए थे.
Advertisement

img - thelallantop
पठानकोट में पाकिस्तान की तरफ से तीन घुसपैठिए भारत में घुसे थे, जिनमें से एक को बीएसएफ ने ढेर कर दिया है. हालांकि दो भागने में कामयाब हो गए हैं. घटना सुबह 4 बजे की है.
बामियाल के पास चेक पोस्ट पर रोके जाने के बाद तीनों संदिग्ध फरार हो गए थे. बताया जा रहा है कि इन्होंने जहां से घुसपैठ की, वो जगह पाकिस्तानी चेक पोस्ट से करीब 800 मीटर दूर है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है.
https://twitter.com/PTI_News/status/690032827623194624
https://twitter.com/ANI_news/status/690028464297136129