The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Brij Bhushan Sharan Singh touc...

"ब्रेस्ट पर हाथ लगाया, टी-शर्ट उठाकर पेट को छुआ"- बृजभूषण पर पहलवानों ने गंभीर आरोप लगाए

पहलवानों ने पुलिस को बताया- "बृजभूषण ने रेस्टोरेंट में टेबल पर साथ बैठने को कहा. ऑफिस में जबरन उनके जांघ और कंधे छूए."

Advertisement
wrestlers complaints against Brij Bhushan Sharan Singh
बृजभूषण की ओर से पहलवानों के आरोपों को नकारा गया है. (फाइल फोटो: PTI)
pic
सुरभि गुप्ता
6 मई 2023 (Updated: 6 मई 2023, 02:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश के कुछ पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं. पहलवान रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रेसिडेंट और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलवानों की ओर से WFI प्रेसिडेंट पर यौन उत्पीड़न सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. इनमें एक नाबालिग पहलवान भी शामिल है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि दो महिला पहलवानों ने अपनी शिकायत में ब्रीदिंग पैटर्न चेक करने के बहाने यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है.

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत 

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में 21 अप्रैल को दर्ज कराई गई अलग-अलग दो शिकायतों में यौन उत्पीड़न के कम से कम 8 घटनाओं का जिक्र है. यहां जिन दो महिला पहलवानों की शिकायत के बारे में बताया जा रहा है, वो वयस्क हैं. उनकी पहचान जाहिर न हो, इसलिए यहां उनका नाम नहीं लिखा जा रहा है. बताया गया है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत में दोनों महिला पहलवानों ने आरोप लगाया कि उन्हें जबरन छूआ गया. दोनों ने टूर्नामेंट के दौरान, वॉर्म-अप और WFI के ऑफिस में यौन उत्पीड़न होने की बात कही है. 

शिकायत के मुताबिक WFI प्रेसिडेंट के तौर पर बृजभूषण के प्रभाव और इस डर से कि कहीं वो उनके करियर में बाधा ना डालें, इसलिए महिला पहलवान मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित होने के बावजूद पहले कुछ नहीं बोल पाईं.  

WFI ऑफिस में यौन उत्पीड़न का आरोप

एक महिला पहलवान ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 2016 में एक टूर्नामेंट के दौरान रेस्टोरेंट में बृजभूषण शरण सिंह ने टेबल पर साथ बैठने को कहा था. इसके बाद कथित तौर पर उनके ब्रेस्ट और पेट को छुआ था. महिला पहलवान ने आरोप लगाया कि इसी तरह की घटना 2019 में  एक और टूर्नामेंट के दौरान फिर हुई थी. महिला पहलवान ने अपनी शिकायत में बताया कि WFI के ऑफिस में भी उनका यौन उत्पीड़न हुआ. आरोप लगाया है कि ऑफिस में पहले दिन बृज भूषण ने जबरन उनके जांघ और कंधे छूए. दो दिन बाद उन्हें जब WFI ऑफिस रिपोर्ट करने के लिए कहा गया, तब ब्रीदिंग पैटर्न चेक करने की बात कहकर उनके ब्रेस्ट छुए और पेट पर हाथ रखा. 2018 में, एक टूर्नामेंट के दौरान, सिंह ने उन्हें बहुत देर तक कसकर गले लगाया. एक और टूर्नामेंट के दौरान भी ऐसा ही हुआ, जब गले लगाने के दौरान सिंह का हाथ उनके ब्रेस्ट के करीब था और पहलवान को खुद को छुड़ाना पड़ा था.

वॉर्म-अप के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप

शिकायत दर्ज कराने वाली दूसरी महिला पहलवान ने आरोप लगाया है कि 2018 में जब वह वार्म अप कर रही थी, तब बृजभूषण सिंह ने उनकी सहमति के बिना उनकी ट्रेनिंग जर्सी उठाई. यह कहते हुए उनके ब्रेस्ट और पेट को छूआ कि वह उनका ब्रीदिंग पैर्टन चेक करना चाहते हैं. दूसरी घटना एक साल बाद अशोक रोड स्थित WFI ऑफिस में हुई. जब पहलवान ने ऑफिस में एंट्री की तो बृजभूषण ने बाकी लोगों को वहां से जाने के लिए कहा. इसके बाद सिंह ने पहलवान को कथित तौर पर खींचकर उनके शरीर को टटोलने की कोशिश की.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि जब इन महिला पहलवानों से संपर्क किया गया, तब उन्होंने अपनी शिकायत पर कुछ कहने से इनकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक दोनों महिला पहलवान दिल्ली पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज करा चुकी हैं. वहीं इस पर टिप्पणी के लिए बृजभूषण शरण सिंह उपलब्ध नहीं थे. हालांकि, बृजभूषण की ओर से पहलवानों के आरोपों को नकारा गया है. बृजभूषण इसे राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा और प्रतिद्वंद्वियों की साजिश बताते रहे हैं.

वीडियो: जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने पर बवाल, पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement