The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Brazil women’s rugby player Isadora Cerullo accepts Olympic marriage proposal from girlfriend

ओलंपिक का मैदान, दो लड़कियों ने चुम्मे से किया प्यार का इजहार

जगमगाता स्टेडियम, प्रपोजल और 'हां'. ये लव स्टोरी फिल्मी है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
प्रतीक्षा पीपी
10 अगस्त 2016 (Updated: 9 अगस्त 2016, 05:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ओलंपिक की मेडल सेरेमनी हो रही है. स्टेडियम भरा हुआ है. जगमगा रहा है. चारों तरफ कैमरे लेकर पत्रकार खड़े हैं. तभी एक लड़की माइक लेकर आती है. और हारे हुए खिलाड़ियों में खड़ी दूसरी लड़की से कहती है, 'मुझसे शादी करोगी?'. खिलाड़ी प्रपोजल सुनकर रो पड़ती है. हां कर देती है. और दोनों लड़कियां एक दूसरे को पूरी दुनिया के सामने चूमकर अपने प्यार को नुमाया करती हैं. ब्राज़ील महिला रग्बी टीम की प्लेयर इसाडोरा सेरुलो बीते सोमवार मेडल सेरेमनी में पहुंची हुई थीं. ब्राज़ील की टीम छोटे से मार्जिन से हारकर नॉकआउट राउंड से बाहर हो गई थी. लेकिन हारे हुई टीमों के खिलाड़ी मेडल सेरेमनी में गए थे. तभी उनकी गर्लफ्रेंड, जो रियो के एक स्टेडियम की मैनेजर हैं, ने उन्हें प्रपोज कर दिया. इसाडोरा की गर्लफ्रेंड इन्या ने उनकी उंगली पर रिबन बांध कर अपने प्यार पर मुहर लगाई. जिससे अंगूठी की कमी भी न खाले. पूरी दुनिया के लिए, इससे खुशनुमा पल क्या होगा. और खासकर इसाडोरा के लिए जो हार गईं, लेकिन प्यार जीतकर वापस आईं. इस वाकये से खासतौर पर हमें सबक लेना चाहिए. क्योंकि हम एक ऐसे देश में हैं जहां प्यार नैतिक गुनाह है, और समलैंगिक प्यार कानूनी गुनाह.

Advertisement