अगली बार कचरा फैलाओगे तो लक्ष्मी जी चली जाएंगी
सरकार अपना काम कर रही है, आप गंदगी न फैलाएं, ये बताने बॉलीवुड वाले जुट रहे हैं.
Advertisement

फोटो - thelallantop
एक बहुत सही वीडियो आया है आज . इसमें क्या होता है कि अगर कोई गंदगी फैलाता है, कचरा फेंकता है. छिछियापे वाला कोई काम करता है. तो उसके पास से लक्ष्मी जी चली जाती हैं. फोटो लगी हो तो फोटो से निकल के चली जाती हैं. और जानते हो कौन हैं लक्ष्मी जी के अवतार में. कंगना रनौत.
अमिताभ बच्चन की आवाज आती है वीडियो में, और खूब हीरो-हीरोइन लोग भी दिखते हैं. ईशा कोपिक्कर, ओमकार कपूर, रवि किशन ये सब हैं. और वीडियो है स्वच्छ भारत अभियान को प्रमोट करता हुआ. डायरेक्ट किया है प्रदीप सरकार ने. ये लिखने की जरूरत तो नहीं है कि ये वही हैं जिनने परिणीता बनाई थी. #DontLetHerGo हैशटैग तले ये वीडियो आया है. यही इस वीडियो का टाइटल है.
https://www.youtube.com/watch?v=jezSduqsRjs
अंत में अमिताभ डांटते भी हैं, कहते हैं बचपन में जो सिखाया वो हम भूल गए हैं. सफाई नहीं रखते. फिर विनती भी करते हैं, गंदगी न फैलाओ, पीएम की बात मान लो, कंगना भी यही बात कहती हैं. कुल जमा सब यही कह रहे हैं कि गंदगी न फैलाओ. सरकार सफाई में लगी है. तुम्मो अपनी तरफ से लग जाओ.