The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Boarded flight consuming bhang tried to open the emergency gate arrested

भांग खाकर फ्लाइट में चढ़ा... हवा में खोलने लगा इमरजेंसी गेट, फिर...

आरोपी अनिल पाटिल ने कथित तौर पर 'भांग' खाया था. बवाल के बाद हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
man high on bhang boarded indore to hyderabad indigo flight and tries open emergency gate mid air
इंडिगो की फ्लाइट में हुआ हंगामा. (साकेंतिक तस्वीर-इंडिया टुडे)
26 मई 2024 (Updated: 27 मई 2024, 06:57 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंदौर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (indiGo flight) में इमरजेंसी गेट खोलने आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है. कथित तौर पर यात्री ने फ्लाइट में चढ़ने से पहले नशीले पदार्थ का सेवन किया था. आरोप के मुताबिक उसने भांग खाई थी. यात्री ने पहले एयरलाइंस कर्मचारियों के साथ बहस की, उसके बाद इमरजेंसी गेट खोलने लगा. एयरलाइन स्टाफ द्वारा शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 21 मई की है. फ्लाइट जैसे ही इंदौर से रवाना हुई, नशें में व्यक्ति ने अपने बगल बैठे यात्रियों को परेशान करने लगा. जिसके बाद क्रू ने उसे दूसरी सीट पर बैठा दिया. थोड़ी देर बाद वह अपने दोस्तों के पास बैठने की जिद करने लगा.

एयरपोर्ट के इंस्पेक्टर के बालाराजू ने बताया कि चेतावनी के बावजूद जब विमान हवा में था तो वह व्यक्ति बिना किसी कारण के कॉरिडोर में घूम रहा था. जब पायलट विमान को लैंड कराने के लिए तैयार हो रहा था. तो वह दरवाजा खोलने लगा था. उन्होंने आगे बताया एयरलाइन स्टाफ और कुछ सह-यात्रियों ने उसे दरवाजा खोलने से रोकने की कोशिश भी की. स्टाफ के शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

जांच के बाद आरोपी को जमानत

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी का नाम अनिल पाटिल है. वह अपने दोस्तों के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन गया था. अनिल कथित तौर पर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित है. पुलिस को उसकी मेडिकल रिपोर्ट भी पेश की गई है. वहीं एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट को देखते हुए, अनिल को जमानत दे दी गई.

फ्लाइट में अचानक गेट खोलने की कोशिश का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले 10 अप्रैल को हैदराबाद से कोलकाता जा रही फ्लाइट में नशे में धुत एक यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की थी. अबुजर मंडल नाम के यात्री ने लैंडिंग के बाद विमान के राइट साइड पर मौजूद ओवर विंग एग्जिट साइड फ्लैप को खोलने की कोशिश की. इस घटना की सूचना CISF को दी गई थी. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि बाद में उस बेल दे दी गई.

ये भी पढ़ें- WhatsApp ब्लॉक हो गया, क्या करें जो ताला खुल जाए

वीडियो: बंदे ने इंडिगो एयरलाइंस को डेटा लीक की दिक्कत ठीक करने की सलाह क्यों दे डाली?

Advertisement