BJP कार्यकर्ता को मारने के बाद बाबुल ने कहा - चांटा मारा है, इसे थप्पड़ क्यों बोल रहे हो
बाबुल टॉलीगंज सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं
Advertisement

बीजेपी के सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो से जब कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने पर सवाल पूछा गया तो वह चांटा और थप्पड़ में अंतर बताने लगे. (फोटो- पीटीआई)
हम बड़े भाई हैं, अरे इतने टेंशन की स्थिति में अगर मैंने किसी को चांटा मारा और आप उसे थप्पड़ बोल के चलाएंगे तो इसका कोई मतलब नहीं रहता है. लोगों को मालूम है हमारा कैंपेन कैसे रहता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
इसके अलावा बाबुल सुप्रियो ने इलाके के टीएमसी विधायक पर कट मनी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए. बीजेपी ऑफिस में मारा थप्पड़ केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो साउथ कोलकाता की टॉलीगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन थप्पड़बाजी की एक घटना के चलते वो विवाद में फंस गए हैं. कथित घटना रविवार को टॉलीगंज निर्वाचन क्षेत्र में रानीकुथी इलाके के बीजेपी ऑफिस की है. यहां केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो डोलजत्रा उत्सव में हिस्सा लेने गए थे. बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि एक व्यक्ति सुप्रियो से कह रहा था कि अपने क्षेत्र में सीरियस कैंपेन कीजिए. इसके बाद सुप्रियो ने उसे इग्नोर किया. जब उसने दोबारा ऐसा कहा तो बाबुल ने उसे चुप रहने को कहा. पर वह आदमी बार-बार एक ही बात की रट लगाने लगा. कई बार वही बात दोहराने के बाद सुप्रियो गुस्से में आ गए और एक समय ऐसा आया जब उनका गुस्सा काबू से बाहर हो गया. उन्होंने उस शख्स को थप्पड़ जड़ दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो (@SuPriyoBabul) ने बीजेपी वर्कर को थप्पड़ मारने के सवाल पर कहा, "किसी को मैंने चांटा मारा तो उसको थप्पड़ बोलने का कोई मतलब नहीं है." देखिये @prema_rajaram की रिपोर्टर डायरी अन्य #ReporterDiary के लिए क्लिक करें: https://t.co/mf6keLW7vJ#BJP #TMC pic.twitter.com/dljlOGDxLQ
— AajTak (@aajtak) March 29, 2021
बाद में सुप्रियो ने बताया कि जब आदमी एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आते हैं, तब कुछ लोग विभीषण होते हैं, जबकि कुछ लोग मीर जाफर. कुछ लोग निश्चित तौर पर गड़बड़ी करने के लिए ही आते हैं. उस आदमी के उकसाने के बाद भी मैंने अपने गुस्से को काबू में रखा.Babul Supriyo slapped a BJP worker on Holi celebration eve. He is contesting election from Tollygunge seat of South Kolkata.#WestBengalElections2021pic.twitter.com/T20BXe4Hmv
— Amit Mishra (@AmitMishra1207) March 30, 2021