The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • BJP leader shiv tayde viral vi...

BJP नेता ने थाने में महिला को बुरी तरह मारा, वीडियो देखकर पुलिस पर शर्म आ जाएगी

वीडियो में दिख रहा है कि थाने में मौजूद पुलिसकर्मी तायडे को रोकने की कोशिश करते हैं. लेकिन वो महिला को पीटता रहता है. एक और वीडियो में वो पुलिस अधिकारी के सामने बहस करता दिख रहा है.

Advertisement
Buldhana BJP leader video viral
बीजेपी नेता की मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)
pic
साकेत आनंद
7 अगस्त 2024 (Published: 09:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र के एक बीजेपी नेता का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो थाने के भीतर एक महिला को बुरी तरह पीटता नजर आ रहा है. महिला बुलढाणा के स्थानीय बीजेपी नेता शिवचंद्र तायडे के खिलाफ शिकायत कराने थाने पहुंची थी. इसी से शिवचंद्र तायडे नाराज हो गया. और पुलिस वालों के सामने ही महिला को पीटने लगा. यह वीडियो करीब तीन महीने पुराना है. विपक्ष के नेता इस वीडियो को शेयर कर सरकार पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले में उसी वक्त केस दर्ज हो गया था.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट बताती है कि मारपीट का यह वीडियो बीती 21 अप्रैल का है. रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार के आपसी विवाद में एक महिला, उसका बेटा और बहू शिकायत दर्ज कराने मलकापुर ग्रामीण पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. बीजेपी नेता शिवचंद्र तायडे महिला का जेठ लगता है. लेकिन शिकायत की जानकारी मिलते ही तायडे थाने पहुंच गया.

इंडिया टुडे के जका खान की रिपोर्ट के मुताबिक, जब शिकायत दर्ज करवाई जा रही थी तब पीछे महिला का बेटा और उसकी बहू बैठे थे. बहू शिवचंद्र तायडे का वीडियो बना रही थीं. जब उसे वीडियो बनाने के बारे में पता चला तो उसने मोबाइल छीनने की कोशिश की. और उसे एक थप्पड़ मार दी. महिला का बेटा जब तायडे को रोकने की कोशिश करता है तो वो उसे भी पीट देता है.

वीडियो में दिख रहा है कि थाने में मौजूद पुलिसकर्मी तायडे को रोकने की कोशिश करते हैं. लेकिन वो उन दोनों को पीटता रहता है. एक और वीडियो में वो पुलिस अधिकारी के सामने बहस करता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता के बेटे ने बूढ़े शख्स के साथ की मारपीट, नेता जी बोले- ‘बहन की खातिर...’

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की नेता सुषमा आंधारे ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, 

"भाजपा के स्थानीय नेता और मलकागिरी कृषि उत्पाद बाजार समिति के अध्यक्ष शिव तायडे ने पुलिस थाने में एक महिला पर हमला किया है. काबिल गृह मंत्री...काबिल पुलिस अधिकारी."

इस वीडियो पर शिव तायडे ने इंडिया टुडे से बातचीत में सफाई देते हुए कहा कि उनका भतीज नशे का आदी है और आए दिन गांव में सबको परेशान करता है. और इसको लेकर गांव के लोगों ने उन्हें शिकायत की थी. तायडे ने बताया कि उनके बड़े भाई ने फोन कर कहा कि उनके बेटे की बहू घर छोड़ कर अपने बेटे को लेकर जा रही है.

तायडे ने कहा कि इसी पर उन्होंने भतीजे की पिटाई की, जिसकी शिकायत करने परिवार थाने पहुंचा था. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भतीजे के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है. तायडे ने थाने के भीतर मारपीट पर कहा कि ये उनके परिवार का मामला है, कोई इस पर राजनीति ना करे.

बुलढाणा पुलिस ने बताया है कि इस मामले में 25 अप्रैल को ही मलकापुर सिटी थाने में केस दर्ज किया गया था.

वीडियो: लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: महाराष्ट्र के भिवंडी की इस बस्ती के दलित जिस हाल में रहते हैं, यकीन करना मुश्किल है!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement