BJP प्रवक्ता ने पैगंबर पर ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी की, फिर कहा - “रेप-क़त्ल की धमकियां मिल रहीं”
नूपुर शर्मा एक टीवी चैनल पर हो रही डिबेट में शामिल हुईं. डिबेट का मुद्दा था ज्ञानवापी और उसमें मिली विवादित आकृति. इसी पर बहस चल रही थी. इस दौरान डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता ये कहते हुए भड़क गईं कि कुछ लोगों ने उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं.

बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने बीते शुक्रवार, 27 मई को कहा कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. उन्होंने इस मामले में दिल्ली पुलिस को ट्वीट के जरिए भी सूचना दी है. पूरा मामला एक टीवी डिबेट में नूपुर शर्मा की तरफ से दिए गए एक कथित बयान से जुड़ा है. उनका दावा है कि इस बयान के बाद से ही उन्हें बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं. साथ ही साथ उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. नूपुर का आरोप है कि ऐसा ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर के उकसावे के बाद हुआ है. नूपुर का दावा है कि जुबैर ने उनकी स्पीच को ट्विस्ट करके ट्विटर पर शेयर कर दिया. इसी के बाद उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हुईं.
मामला क्या है?दरअसल नूपुर शर्मा एक टीवी चैनल पर हो रही डिबेट में शामिल हुईं. डिबेट का मुद्दा था ज्ञानवापी और उसमें मिली विवादित आकृति. इसी पर बहस चल रही थी. इस दौरान डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता ये कहते हुए भड़क गईं कि कुछ लोगों ने उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं. उनकी कथित बयानबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसी वीडियो क्लिप को ऑल्ट न्यूज के फैक्ट चेकर ज़ुबैर ने अपने अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि टीवी चैनल पर एंकर और भाजपा प्रवक्ता दूसरे धर्मों के बारे में गलत बातें बोलते हैं. इस तरह की बातों से दंगे भड़क सकते हैं.
‘मेरे परिवार को जान का खतरा’नूपुर शर्मा का कहना है कि जब से मोहम्मद जुबैर ने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर उनके एक वीडियो को वायरल किया है, उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इस सबंध में उन्होंने ट्विटर पर कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. नूपुर ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया,
'एक तथाकथित फैक्ट चेकर है, जिसने कल रात मेरी एक बहस से एक काफी एडिट की हुई वीडियो डालकर माहौल को खराब करना शुरू कर दिया है. तब से मुझे जान से मारे जाने और बलात्कार की धमकी मिल रही है, जिसमें मेरे और परिवार के सदस्यों के खिलाफ सिर काटने की धमकी भी शामिल है.'
साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ऑल्ट न्यूज के एक मालिक ने उनके खिलाफ ट्रोल को प्रोत्साहित करने के लिए एक एडिट किया हुआ वीडियो पोस्ट किया. नूपुर ने कहा कि अगर उनके परिवार को कोई नुकसान होता है, तो वो फैक्ट चेकर इसका जिम्मेदार होगा. नूपुर शर्मा ने आगे कहा,
'मैंने पुलिस आयुक्त और दिल्ली पुलिस को टैग किया है. मुझे आशंका है कि मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को नुकसान होगा. अगर मुझे या मेरे परिवार के सदस्यों को कोई नुकसान हुआ, तो मोहम्मद जुबैर, जो मुझे लगता है कि ऑल्ट न्यूज का मालिक है, पूरी तरह से जिम्मेदार होगा.'
नूपुर शर्मा ने अपने ट्वीटर हैंडल से पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जवाब देते हुए कहा कि मामले को संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है. इधर मोहम्मद जुबैर ने इन आरोपों से इनकार किया है कि उन्होंने वीडियो क्लिप में कोई छेड़छाड़ की है. उनका कहना है कि उन्होंने तो बस वो वीडियो डाला है. जुबैर ने भी कुछ ऐसे स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
नेतानगरी: राज्यसभा चुनाव का तिहाड़ जेल कनेक्शन शो में पता चल गया