The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • BJP hiding poor people and ani...

राहुल गांधी बोले- 'गरीबी मत छुपाओ...', BJP समर्थकों ने कॉमनवेल्थ गेम्स की याद दिला दी

G20 सम्मेलन की तैयारियों के दौरान खबरें आई थीं कि कई झुग्गियों को ढक दिया गया. साल 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान भी झुग्गियों को ढका गया था.

Advertisement
Govt hiding poor people and animals from G20 dignitaries: Rahul Gandhi
'सरकार कोई भी हो, असली भारत को छुपाया ही जाता है' (साभार - सोशल मीडिया)
pic
पुनीत त्रिपाठी
9 सितंबर 2023 (Updated: 9 सितंबर 2023, 05:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में चल रहे G20 सम्मेलन के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि सरकार गरीबों और जानवरों को छिपा रही है और देश की सच्चाई को मेहमानों से छिपाने की जरूरत नहीं है.

राहुल गांधी का ये पोस्ट तब आया है, जब दिल्ली के सौंदर्यीकरण की वजह से दिल्ली और नोएडा में कुछ झुग्गी झोपड़ियों को ढक दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि कुछ इलाकों से रेहड़ी लगाने वालों को हटा दिया गया. आवारा जानवरों को पकड़े जाने के वीडियो भी सामने आए.

इधर, राहुल गांधी के इस पोस्ट के बाद ही बीजेपी समर्थक हैंडल्स उन्हें 2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ खेलों की याद दिला रहे हैं. इन पोस्ट्स में कहा गया है कि उस वक़्त की कांग्रेस सरकार के समय भी इसी तरह झुग्गी-झोपड़ियों को छिपाया गया था. 

एक पोस्ट में अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी AP का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें एक व्यक्ति कहता हुआ दिखाई पड़ रहा है कि वे लोग गंदगी हैं. लोग उन्हें देखना नहीं चाहते, इसलिए उन्हें बंद (कवर) कर दिया गया है. 

एक दूसरा व्यक्ति कहता है,

'सरकार की थोड़ी-सी नाकामी है. दिल्ली साफ-सुथरी नहीं है. (सरकार) अव्यवस्था छुपाने की कोशिश कर रही है.'

ये भी पढ़ें - "PM के पोस्टर से G 20 मेहमानों की बेइज्जती?"- कांग्रेस-BJP में छिड़ी बहस, सच क्या है?

कुछ और ट्वीट्स देखिए. एक यूज़र ने लिखा,

'उस वक्त केंद्र और राज्य, दोनों में कांग्रेस थी... जबकि आज ऐसा नहीं है.'

एक और यूज़र ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया ग्रुप अलजजीरा की एक रिपोर्ट शेयर की. दिव्या गोपालन की इस रिपोर्ट के मुताबिक, कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले किए गए सौंदर्यीकरण में एक लाख से ज्यादा परिवारों को उनके घर से बाहर कर दिया गया था. 

सोशल मीडिया पर हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जा रहा है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि CWG के वक्त दो लाख लोग विस्थापित हुए थे.

बीजेपी के यूथ विंग भाजयुमो (BJYM) की सोशल मीडिया टीम से जुड़ी दीक्षा वर्मा ने भी 2010 कॉमनवेल्थ खेलों के समय की ख़बरों के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. 

एक ख़बर में लिखा है कि खेलों से पहले दिल्ली की झुग्गियों को ‘बांस के परदों’ से ढके जाने की तैयारी है. दूसरी ख़बर आवारा कुत्तों को पकड़ने की कोशिशों पर लिखी गई है.

दीपिका नारायण भारद्वाज नाम की एक यूजर ने लिखा,

‘हर सरकार एक जैसी है. कॉमनवेल्थ गेम्स हो या G20. भारत/इंडिया की हकीकत को छुपाया जाता है.’

इस बीच प्रगति मैदान के भारत मंडपम में जी20 सम्मेलन में पहला दिन का कार्यक्रम और बैठकें चल रही हैं. सुबह की शुरुआत अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता की घोषणा के साथ हुई. सम्मेलन में हुई पहली बैठक में पीएम मोदी के भाषण के साथ उनके सामने रखी ‘भारत’ नाम की नेमप्लेट ने भी चर्चाएं बटोरीं.

ये भी पढ़ें - G20: अमेरिकी अफ़सर ने हिंदी में दिल्ली के ऑटोवाले और अपने फेवरेट फूड के बारे में क्या बताया?

वीडियो: अफ्रीकी यूनियन पर G20 समिट में PM मोदी ने क्या ऐलान किया? S जयशंकर उठ खड़े हुए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement