The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bihar Sitamarhi: father of the injured boy said police is not telling truth, Nupur Sharma video is the reason of attack

“मेरे बेटे को नूपुर शर्मा का वीडियो देखने के लिए मारा गया, पुलिस ने कहा - नूपुर का नाम हटा लो”

पिता ने कहा - "हमला करने वाले मुसलमान थे. मारपीट के दौरान ही एक युवक चाकू लेकर आया और एक के बाद एक 6 बार किए."

Advertisement
bihar-nupur-sharma
घायल अंकित के पिता मनोज झा (बाएं) ने सरकार से न्याय दिलाने की मांग की है | फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
19 जुलाई 2022 (Updated: 19 जुलाई 2022, 01:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) में कथित तौर पर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का वीडियो देखने पर बवाल हो गया. वीडियो देखने वाले युवक पर कुछ लोगों ने बीच बाजार चाकुओं से हमला बोल दिया. उसके 6 बार चाक़ू घोंपा गया. हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को सीतामढ़ी (Sitamarhi) से दरभंगा (Darbhanga) रेफर कर दिया गया. वह दरभंगा के एक निजी अस्पताल के ICU में भर्ती है.

इस हमले में गंभीर रूप से घायल अंकित झा के पिता मनोज झा से आजतक के रोहित सिंह ने बातचीत की. मनोज झा ने बताया,

“ये घटना शुक्रवार, 15 जुलाई की है. शाम के करीब 5 बजे के आसपास ये सब हुआ. मेरा बेटा अंकित पान की दुकान के पास खड़ा होकर नूपुर शर्मा वाला वीडियो देख रहा था. उसी समय 4-5 लड़के आए और अंकित से बोले कि तुम ये क्या देख रहे हो. अंकित बोला नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा हूं. तभी उन युवकों ने सिगरेट पीकर उसके मुंह पर धुंआ फूंका और सिगरेट की आग से उसे जला दिया. अंकित ने गुस्से में उनसे कुछ कहा और तभी वो सब इसे मारने लगे. इनमें लात-घूसे चलने लगे.”

किसने मारा अंकित को?

मनोज झा ने आगे बताया,

''अंकित पर हमला करने वाले मुसलमान थे. मारपीट के दौरान ही एक युवक चाकू लेकर आया और अंकित पर एक के बाद एक 6 बार किए. अंकित ने इसके बाद भी चाकू मारने वाले को नहीं छोड़ा और पकड़े रखा. इसी दौरान उस गांव के कुछ मुसलमान लोग आए और उस लड़के को छुड़वाकर भगा दिया. अंकित की पीठ और बगल में चाकू से गोदने के घाव हैं. इसके बाद हम इसे सीतामढ़ी के सरकारी अस्पताल लेकर आए. शुरुआती उपचार और गंभीर हालत को देखते हुए वहां के डॉक्टर्स ने मुजफ्फरपुर ले जाने को कहा. लेकिन, हम इसे दरभंगा के निजी अस्पताल में ले आए."

पुलिस की थ्योरी पर पिता ने उठाए सवाल

अंकित पर हुए हमले को लेकर सीतामढ़ी पुलिस का कहना है कि यह हमला नूपुर शर्मा के वीडियो को लेकर नहीं हुआ था, बल्कि ये पुरानी रंजिश का मामला है. पुलिस के मुताबिक इन लोगों के बीच कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया. फिर एक पक्ष के लोगों ने अंकित को चाकू मार दिया.

हालांकि, पुलिस के इस आरोप को अंकित के पिता ने पूरी तरह खारिज कर दिया है. उन्होंने बताया,

“आपसी और पुरानी रंजिश कैसे हो सकती है. मेरा लड़का तो चाकू मारने वालों को जानता तक नहीं था. उसने खुद बताया है कि वो चाकू मारने वाले का नाम नहीं जानता. पुलिस वालों ने हमसे कहा कि मामला दर्ज कर लिया जाएगा, लेकिन इसमें से नूपुर शर्मा का नाम हटा लो, दूसरी दफा में मामला दर्ज करेंगे. लड़के ने होश आने के बाद खुद बोला है कि वह नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था. अब हमें न्याय मिलना चाहिए और जो सही वजह है, उसी में मारने वालों को सजा होनी चाहिए.”

बता दें कि अंकित के पिता ने इस घटना को लेकर सीतामढ़ी के नानपुर इलाके के मोहम्मद बिलाल और मोहम्मद निहाल सहित 5 लोगों पर आरोप लगाया है. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है. इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 3 की तलाश जारी है.

वीडियो देखें : नूपुर शर्मा और उदयपुर हत्याकांड पर बीजेपी विधायक विक्रम सैनी का बयान वायरल हो गया!

Advertisement