नीतीश कुमार के साथ कौन-कौन ले रहा शपथ? BJP के अलावा किसे मिल रही तरजीह?
BJP ने इस बार भूमिहार समुदाय से आने वाले Vijay sinha और पिछड़ा वर्ग से आने वाले Samrat Choudhary को डिप्टी सीएम के पद के लिए चुना है, इसके अलावा और कौन-कौन मंत्री वाली लिस्ट में है?

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्यपाल के सामने NDA सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. आज यानी 28 जनवरी को शाम पांच बजे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश आज 9वीं बार CM पद की शपथ लेंगे. खबर है कि नीतीश कुमार के अलावा आठ और नेता भी शपथ लेने वाले हैं. इसमें दो डिप्टी CM और छह कैबिनेट मंत्री होंगे.
नीतीश कुमार के इस्तीफे के तुरंत बाद पटना में BJP विधायकों की एक बैठक हुई. इसमें सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. उनके अलावा शपथ लेने वालों में BJP के विजय कुमार सिन्हा और डॉ प्रेम कुमार भी शामिल हैं. इधर, JDU से विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, HAM से संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित सिंह मंत्री पद की शपथ लेंगे.
पिछली बार BJP ने पिछड़ी जाति से आने वाले तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया था, तो वहीं इस बार भूमिहार समुदाय से आने वाले विजय सिन्हा और पिछड़ी जाति से आने वाले सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा.
Nitish Kumar ने कब किसे पकड़ा-छोड़ा?सबसे पहले 2013 में नीतीश की अगुवाई वाली JDU ने साल 1996 से चला आ रहा गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया. तब BJP ने PM पद के लिए नरेंद्र मोदी को उम्मीदवार घोषित किया था. नीतीश को कांग्रेस और CPI के अलावा निर्दलीय विधायकों का साथ मिला. कांग्रेस के चार, चार निर्दलीय और एक CPI विधायक के साथ मिलकर नीतीश कुमार ने नई सरकार बनाई और चलाई. 2014 में JDU केवल दो सीटें ही जीत पाई. नैतिकता का हवाला देते हुए नीतीश कुमार ने CM पद से इस्तीफा दे दिया. सरकार की कमान जीतन राम मांझी को दी और कुछ महीनों में मन बदलकर फिर से खुद ही मुख्यमंत्री पद पर कायम हो गए.
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार इस्तीफा देने के बाद सबसे पहले क्या बोले? RJD से क्या तकलीफ थी बता दिया
2015 में नीतीश ने RJD से हाथ मिलाया और सरकार बनाई. फिर 2017 में नीतीश कुमार ने अपनी 'सुशासन बाबू' वाली छवि का हवाला देते हुए RJD से किनारा कर लिया और फिर से NDA में शामिल हो गए. 2020 में NDA की सरकार बनी और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री चुने गए. 2022 में फिर नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ हाथ मिला लिया. और आज 28 जनवरी 2024 को नीतीश कुमार का मन फिर से बदल गया.
वीडियो: JDU-RJD की टूट और NDA से दोबारा गठबंधन के बीच नीतीश कुमार और अमित शाह का बयान क्यों वायरल?