The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bihar MLA Vinay biharis gandhi...

इस बीजेपी विधायक ने सड़क पर लोट-लोटकर क्यों अपना खून निकाल लिया

अपनी फिल्मों और गानों के लिए जाने जाते हैं विनय बिहारी, पटना की सड़कों पर नज़र आए.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशीष मिश्रा
23 फ़रवरी 2017 (Updated: 23 फ़रवरी 2017, 01:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ये पूर्व मंत्री हैं और लौरिया विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं. नाम है विनय बिहारी. आप न जानते होंगे पर बिहार वाले खूब पहचानते हैं, बिहार की जीतनराम मांझी सरकार में कला व संस्कृति मंत्री रहे हैं. जब मंत्री बने थे तो इनके साथ एक बड़ा इंसीडेंट हुआ था. कुर्की-जब्ती और गिरफ्तारी का वारंट जारी होने की खबर आई थी, क्यों? क्योंकि इन पर अश्लील गाना लिखने का एक पुराना मामला था. पता लगा कोर्ट की निगाह में तो ये फरार भी चल रहे थे, जब उनसे पूछा गया था तो बोले हमें ऐसे किसी मुकदमे का रता-पता नहीं. इस बात से आपको ये भी पता चल गया होगा कि वो कलाकार आदमी हैं और गाने भी लिखते हैं. भोजपुरी फिल्मों और एलबम्स में भी खूब दिखे हैं. खैर वर्तमान पर लोटिए, सॉरी लौटिए. गुरुवार को बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन विनय बिहारी विधानसभा के आगे लोटते नजर आए. विधायक जी केवल बनियान और हाफ पैंट पहिने थे. छूंछे गोड़े थे, चप्पल तक नहीं, पेट में कागज और गले में आईकार्ड लटकाए साष्टांग दंडवत रेंगते विधानसभा पहुंचे.
वो घर से ही ऐसे चले थे और विधानसभा पहुंचने तक उनके घुटने और हाथ छिल गए थे. खून भी निकल रहा था.
IMG-20170223-WA0076
IMG-20170223-WA0077
IMG-20170223-WA0078
IMG-20170223-WA0079
IMG-20170223-WA0080
IMG-20170223-WA0081 इसकी वजह ये थी कि विनय बिहारी के विधानसभा क्षेत्र माने के लौरिया में सड़कों की हालत बहुत बुरी है. इस चीज को लेकर वो बहुत दिनों से विरोध कर रहे हैं. पिछले साल उन्होंने अपना कुर्ता नितिन गडकरी और पैजामा नीतीश कुमार को दे दिया था और ये सौगंध ली कि जब तक उनके इलाके में सड़क नहीं बन जाती, कुर्ता पैजामा नहीं पहनेंगे. पूरे शीतकालीन सत्र के दौरान वो बस बनियान और हाफ पैंट में नजर आए थे. गुरूवार को विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन था तो फिर सड़क के लिए वो बनियान और हाफ पैंट में दंडवत करते चले आए. कहा कि नीतीश कुमार ने वादा करके भी सड़क नहीं बनाई. वैसे अगर उनका कहना सही है तो ये बहुत बुरी बात है. एक विधायक अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाकर भी सड़क नहीं बनवा पा रहा है. तो आम आदमी की कौन ही सुनेगा. दूसरे ये कि अगर सड़क बनवाने के लिए कहीं का विधायक इतना ज्यादा जुटा है तो ऐसा विधायक सबको मिले. जनता तरफ से, जनता की मुश्किलों के लिए ऐसा कौन ही करता है.
ये भी पढ़ें :-

आपको मनोज बाजपेयी याद हैं, नवाज और इरफान भी याद हैं, तो विनीत कुमार क्यों नहीं

भोजपुरी पिक्चर में लागत बा पाकिस्तान के पइसा!

इंडिया का जीपीएस जो सड़क के गड्ढ़े और गुटखे की दुकान बताएगा

इस ऑस्ट्रेलियाई बंदे ने अपनी हिंदी से किया तहलका

'बलमा हमार फिएट कार लेके आया है'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement