The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bihar minister bijendra prasad yadav said strict action will be taken against double-meaning bhojpuri songs and obscene music videos

बिहार में भोजपुरी गाने में डबल मीनिंग लगाया, तो पता है पुलिस क्या करेगी?

भोजपुरी गाने में डबल मीनिंग पर होगा बवाल!

Advertisement
bijendra prasad yadav bihar cabinet minister
बिजेंद्र प्रसाद यादव और गाने की सांकेतिक फोटो(फोटो: आज तक)
pic
आर्यन मिश्रा
2 मार्च 2023 (Updated: 2 मार्च 2023, 03:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया है कि डबल मीनिंग भोजपुरी गानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने अश्लील वीडियो पर भी सख्त कार्रवाई करने की बात कही. ब्रिजेंद्र प्रसाद बिहार सरकार की कैबिनेट में नियोजन और विकास मंत्री हैं. उन्होंने सदन में एक प्रस्ताव के दौरान ये बात कहीं. सदन में मौजूद और भी नेताओं ने उनकी इस बात का समर्थन किया.

इसके बाद ये बात आम है. ये काम पहले क्यों नहीं? चर्चा में न आम हो, हमारी सोच में तो आम है ही न.

डबल मीनिंग गाने बंद होंगे?

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि पुलिस प्रशासन से डबल मीनिंग भोजपुरी गानों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. इस तरह के गाने अक्सर सामाजिक अशांति और हिंसा का कारण बनते हैं. और अगर कोई ऐसे गाने बनाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 1 फरवरी को एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब के दौरान उन्होंने कहा,

“अगर अश्लील गानों से जुड़ी में कोई भी शिकायत दर्ज करवाई जाती है, तो पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ेगी. पुलिस इसके लिए बाध्य है. बिहार पुलिस की विशेष शाखा ने जिला पुलिस इकाइयों को पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं.”

कांग्रेस विधायक क्या बोलीं?

प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि भोजपुरी गानों में अश्लील, अभद्र और भड़काऊ जातिगत शब्दों का इस्तेमाल होना चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, 

“हम कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के खिलाफ नहीं हैं. मगर, डबल मीनिंग वाले गाने अक्सर सामाजिक अशांति का कारण बनते हैं. सरकार को ऐसे गाने बनाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि इलाके की पुलिस इस तरह के गाने बजाने और बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है या नहीं.”

वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) विधायक अजय कुमार ने कहा है कि सरकारी आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है. कहा है कि मुख्यालय के निर्देश के बावजूद स्थानीय पुलिस भोजपुरी गानों में अभद्रता और डबल मीनिंग गानों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है. उन्होंने कहा कि ऐसे गायकों और संगीतकारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए.

 

वीडियो: नीदरलैंड्स में रहने वाले सिंगर राज मोहन से सुनिए विदेश में गाए जाने वाले भोजपुरी गाने

Advertisement