बिग बॉस ने घरवालों के 27 लाख रुपए क्यों काट लिए?
और ये सिर्फ गेम में नहीं सच में हुआ है.
Advertisement

जितनी रकम फोटो में दिख रही है, अब घरवालों को उतनी ही प्राइज़ मनी मिलेगी. बाकी कट गया.
# एक-दूसरे का पत्ता काटने में लगे हैं घरवाले # सुरभि का चिल्लाओ मोड एक्टिवेट हो गया है # बिग बॉस ने प्राइज़ मनी से 27 लाख रुपए काट लिए हैं
घरवाले एक-दूसरे को किसी भी तरह गेम से बाहर करने में लगे हैं
इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क 'हिटमैन' चल रहा था. जिसमें श्रीसंत और रोमिल को घरवालों से पैसे लेकर किसी एक सदस्य को कप्तानी की रेस से बाहर करना था. श्रीसंत ने रोमिल से टास्क की शुरुआत में ही कह दिया कि इस बार वो कप्तानी में इंट्रेस्टेड नहीं हैं. मतलब ये कि वो भी रोमिल को दावेदार बनाने के लिए ही खेलेंगे. इन दोनों के अलावा घर में कोई सदस्य किसी भी सदस्य के लिए नहीं खेल रहा था. इस दौरान शिवाशीष ने सबसे सही गेम खेली. वो हैप्पी क्लब और वुल्फ पैक दोनों से डील किए बैठे थे. लेकिन उन्हें जैसे-जैसे मौका मिलता गया, वो सबका पत्ता साफ करते गए. वो शब्दों में हेर-फेर कर लोगों की बातें इधर से उधर भी करते रहे. इसका नतीजा ये हुआ कि हैप्पी क्लब में फूट पड़ गई. सुरभि रोमिल से पहला ही लड़ चुकी थीं, अब उनकी लड़ाई दीपक से भी हो गई है. और शिवाशीष को किसी ने मारा भी नहीं और वो कप्तानी के एक और दावेदार बन गए.

श्रीसंत अपने पलटू नेचर के लिए घर में जाने जाते हैं. इस टास्क में भी उन्होंने यही किया, जिससे पहले उनकी रोमिल से लड़ाई हुई और फिर दीपिका से.
सुरभि जैसे घर में आई थीं, वापस उसी जोन में चली गई हैं
सुरभि पिछले काफी दिनों से शांत चल रही थीं. लेकिन शिव की बातफरोशी की वजह से अब उनकी लड़ाई अपनी ही टीम वालों के साथ हो रही है. पहले वो रोमिल से लड़ीं और फिर दीपक से भिड़ गईं. दीपक से लड़ने के बाद वो पूल एरिया में चली गईं औऱ ज़ोर-ज़ोर से रोने लगीं, जिसके घर के बाकी सदस्यों को भी ये पता चल गया कि अब हैप्पी क्लब अनहैप्पी हो गया है. और कैमरे पर आकर इसका पूरा क्रेडिट लिया शिवाशीष ने. हैप्पी क्लब में सोमी पहले से ही अपने मुताबिक खेल रही थीं, अब सुरभि ने भी इस ग्रुप से अलग होने का ऐलान कर दिया है. उस ग्रुप में बचे हैं सिर्फ रोमिल और दीपक.

सुरभि ने पहले रोमिल से लड़ाई की और अब वो दीपक से भी लड़ बैठी हैं. और इस सब का क्रेडिट शिवाशीष ने ले लिया है चुपके से.
बिग बॉस ने प्राइज़ मनी से पैसे क्यों काट लिए?
पिछले हफ्ते रोमिल ने इम्यूनिटी मेडैलियन जीता था, जिसकी कीमत पांच लाख रुपए थी. इसके बाद इस हफ्ते टास्क में जो पैसे घरवाले हिटमैन को साथी सदस्यों को मारने के लिए दे रहे थे, वो भी बिग बॉस के प्राइज़ मनी का ही हिस्सा थे. तो हुआ ये कि रोमिल और श्रीसंत ने मिलकर 21 लाख 60 हज़ार रुपए कमाए. इसमें रोमिल के मेडैलियन वाले पांच लाख भी जोड़ दिए जाएं, तो टोटल अमाउंट होता है 26 लाख 60 हज़ार रुपए. बिग बॉस की प्राइज़ मनी है 50 लाख रुपए. उसमें ये ये रकम काट ली जाएगी. इसलिए जो भी सदस्य ये शो जीतेगा उसे मिलने वाली राशि 50 लाख से घटकर 23 लाख 40 हज़ार रुपए हो गई है. इसे लेकर घर में बहुत गुस्सा भी है. लोग इस गलती के लिए एक-दूसरे को कोस रहे हैं. हालांकि ऐसा बिग बॉस के पिछसे सीजन में भी होता रहा है. पहले पैसे काट लिए जाते हैं और फिर उस पैसे को वापस पाने के लिए भी मौके दिए जाते हैं. अब देखिए इस सीज़न में ऐसा होता है कि नहीं!

पैसे कटने की खबर सुनकर मुंह लटकाए बैठे घरवाले.
वीडियो देखें: किसको कुत्ते की मौत मारने की धमकी दे रहे हैं श्रीसंत?