सरकारी विज्ञापन में UPI पेमेंट की क्या गलती पकड़ ली लोगों ने, सच क्या निकला?
11 सेकंड पर पहुंचते ही यूजर्स ने ये गलती पकड़ ली...

भारत सरकार (MyGov) के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट और ट्विटर अकाउंट पर 5 सितंबर को एक वीडियो डाला गया. वीडियो डिजिटल पेमेंट मोड को बढ़ावा देने वाला है. इस वीडियो में दिखाया गया था कि अगर आपके पास कैश यानी नगद नहीं है, तो फिक्र की कोई बात नहीं, UPI है ना. मतलब गूगल पे, पेटीएम, फोन पे वगैरह. जिसका अब अधिकतर लोग इस्तेमाल भी करने लगे हैं. लेकिन इस वीडियो में UPI पेमेंट को लेकर एक बहुत बड़ी गलती कर दी गई, जिसे सोशल मीडिया पर एक्टिव जनता ने पकड़ भी लिया. वीडियो में ऐसा क्या है, बताते हैं. पहले आप भी वो वीडियो देख लीजिए.
भारत सरकार का 'UPI है ना!' वाला वीडियोइस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया,
आपने गलती पकड़ी?"कैश खत्म हो गया? कोई बात नहीं! #UPI है ना!
#NewIndia के मॉडर्न पेमेंट मेथड - UPI के साथ पेमेंट के भविष्य का अनुभव लें.
#डिजिटलइंडिया"
वीडियो देख लिया? 11 सेकंड पर दिख रही क्लिप पर गौर किया? इसमें दिखता है कि पेमेंट के लिए हाथ की मेहंदी में QR कोड बना हुआ है और उसे स्कैन किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने ये गलती पकड़ ली. एक यूजर ने लिखा,
"लेजेंड्स जानते हैं कि दूसरी फेक और एडिटेड थी."

दूसरे यूजर ने लिखा,
"मेहंदी से भी ट्रांजैक्शन हो रहा है."

कुछ दिन पहले 'मेहंदी का QR कोड' वाला वीडियो वायरल हुआ था. लोग वीडियो शेयर करते हुए लिख रहे थे, 'दिस राखी डिजिटल मेहंदी'. लोगों को वीडियो बहुत पसंद आया, वहीं कई लोगों को लगा कि मेहंदी से QR कोड डिजाइन कर पेमेंट हो सकता है. लल्लनटॉप ने इस पर स्टोरी भी की थी और मेहंदी QR कोड का सच बताया था. इसमें बताया गया था कि वीडियो सही नहीं है. मेहंदी से QR कोड भले ही बना है, लेकिन उससे डिजिटल पेमेंट नहीं हो रही. मेहंदी वाला जो क्लिप MyGov के वीडियो में इस्तेमाल किया गया है, वो इसी वीडियो का है.
यहां पढ़ें- मेहंदी वाले राखी QR कोड से बहनों को पैसे भेजने की सोच रहे हैं, तो रुक जाइए

मूल वीडियो ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि मोबाइल से मेहंदी वाला QR कोड स्कैन नहीं हो रहा है. स्कैन और पेमेंट हो सकने का वीडियो चल रहा है. मोबाइल स्क्रीन पर नीचे वीडियो पॉज करने का ऑप्शन आ रहा है, मतलब वीडियो प्ले हो रहा है. मूल वीडियो yash_mehndi नाम के इन्स्टा हैंडल पर डाला गया था. उस पर लिखा भी गया था कि वीडियो बस कॉन्टेंट है. यूजर ने लिखा था कि उसने पेमेंट ट्रांजेक्शन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग को मेहंदी वीडियो के साथ एडिट किया था, ताकि दोनों असली दिखें. यूजर ने आगे ये भी लिखा था कि मेंहदी QR कोड पेमेंट्स के लिए इस्तेमाल नहीं हो सकती.
वीडियो: QR कोड स्कैन कर के पेमेंट करते हैं तो सावधान हो जाएं!