23 जून 2016 (Updated: 23 जून 2016, 06:24 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
कह रहे हैं छोटी बाजार तो अब जाना होता नहीं. बिग बाजार से खरीदारी होती है. लेकिन बिग बाजार में ऐसा बिग ब्लंडर नहीं होना चाहिए जैसा कोलकाता में हुआ. वहां बिग बाजार के ट्रायल रूम में जाने वाले की रिकॉर्डिंग करता था आदमी. एक छेद और मोबाइल फोन के सहारे.
मामला ये है कि कोलकाता शहर के बिग बाजार में एक महिला गई थी. वहां कपड़ा वपड़ा खरीदा और ट्रायल रूम में घुसी. उसने नोटिस किया कि ट्रायल रूम में छेद है और उसमें कोई मोबाइल चिपकाए है. सामने मिरर में देखकर वो क्लिपिंग तैयार कर रहा था. फौरन दौड़कर बाहर आई और उसे पकड़ने की कोशिश की. वो तो भाग गया लेकिन उसका मोबाइल वहीं गिर पड़ा. FIR के बाद पुलिस ने मोबाइल ले लिया और उसके बेस पर आदमी को खोज रही है.