The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bhu students ends protest agai...

IIT BHU में 'यौन उत्पीड़न' के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने धरना खत्म किया, क्या आश्वासन मिला?

शिकायत के मुताबिक कुछ युवकों ने BHU छात्रा के साथ ‘मारपीट की, जबरन उसके कपड़े उतरवाए और तस्वीरें खींचीं’. इसके खिलाफ हजारों छात्र विरोध-प्रदर्शन करने उतर गए थे.

Advertisement
bhu students ends protest against molestation incident after assurance of demands acceptance
BHU के निदेशक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्र (फोटो- PTI)
pic
रोशन जायसवाल
font-size
Small
Medium
Large
3 नवंबर 2023 (Published: 01:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) कैंपस में छात्रा के साथ कथित ‘यौन उत्पीड़न’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने धरना खत्म कर दिया है. सेकेंड ईयर की एक छात्रा ने कैंपस में अपने साथ यौन उत्पीड़न होने का आरोप लगाया था. इसके बाद छात्रों ने 2 नवंबर को दिन भर कैंपस में प्रदर्शन किया. इंडिया टुडे से जुड़े रोशन जायसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, 2 नवंबर की रात 11 बजे छात्रों की IIT BHU के डायरेक्टर और पुलिस-प्रशासन के साथ लंबी बैठक चली. इसके बाद मांग पूरी होने के आश्वासन पर छात्रों ने धरना खत्म किया. साथ ही छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को एक हफ्ते का ‘अल्टीमेटम’ भी दिया है.

छात्रों को क्या आश्वासन मिला?

1. क्लोज कैंपस यानी BHU और IIT-BHU कैंपस के बीच बाउंड्री बनेगी. 

2. दोषियों की जल्द गिरफ्तारी होगी. 

3. IIT-BHU में CCTV कैमरों की मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी. सुरक्षा के और भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.

IIT BHU के डायरेक्टर प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि IIT BHU की अलग बाउंड्री बनाने को लेकर प्रशासन से बात की जा रही है. सभी संबंधित लोग सहमत होते हैं तो ऐसा जरूर किया जाएगा. 

वहीं, इस मामले पर वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) एस चनप्पा ने बताया कि सभी छात्रों से मिलकर शिकायत सुनने के बाद पुलिस अपना काम कर रही है. आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा 1-2 नवंबर की दरमियानी रात अपने एक साथी के साथ BHU कैंपस में ही कहीं जा रही थी. कृषि संस्थान के पास कुछ बाहरी युवकों ने दोनों को घेर लिया. उन्होंने छात्र और छात्रा को अलग किया, फिर छात्रा का ‘यौन शोषण’ किया. आरोप है कि उन लोगों ने ‘जबरन छात्रा के कपड़े उतरवाए’. मारपीट कर छात्रा का मोबाइल छीन लिया. उसकी तस्वीर भी खींची. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. 

ये भी पढ़ें- BHU में देर रात छात्रा का 'यौन शोषण', जबरन कपड़े उतरवाने, तस्वीरें खींचने का आरोप, धरने पर हजारों स्टूडेंट

घटना के बाद IIT BHU के स्टूडेंट धरने पर बैठ गए. हजारों छात्र-छात्राएं स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर पर जुटे. मांग उठाई गई कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो, सुरक्षा के लिहाज से IIT कैंपस की बाउंड्री को अलग किया जाए. साथ ही कैंपस की सुरक्षा बढ़ाई जाए और कैंपस में बाहरी एंट्री को रोका जाए.

वीडियो: लल्लनटॉप से पुजारी बस इतना बोला, BJP वालों ने जो किया कैमरा बंद करना पड़ गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement