'धूम 2' स्टाइल में चोर ने म्यूजियम से 15 करोड़ का खजाना चुरा लिया, फिर पता चला ये फिल्म नहीं हकीकत है
Money Heist in Bhopal: मामला Bhopal के Shyamla Hills स्थित स्टेट म्यूज़ियम का है. वो छिपकर सबके बाहर निकलने का इंतजार करता रहा, फिर 15 करोड़ रुपये का खजाना चुराया. लेकिन दिक़्क़त वहां आई, जब उसने 25 फ़ीट की दीवार फांदने की कोशिश की.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में एक शख़्स ने धूम 2 की तर्ज पर चोरी करने की ठानी थी. वो श्यामला हिल्स स्थित स्टेट म्यूज़ियम में चोरी करने घुसा (Shyamla Hills State Museum theft incident). सबके वहां से चले जाने के इंतजार में छिपा रहा और जब रात हो गई, म्यूज़ियम खाली हो गया. तब उसने 15 करोड़ रुपये के सामान की चोरी को अंजाम दिया. यहां तक तो उसके हिसाब से सब ठीक था. लेकिन जब वो भागने के लिए 25 फ़ीट दीवार फांदने की कोशिश करने लगा, तो गिर गया. अगले दिन म्यूज़ियम में छुट्टी रही. लेकिन उसके अगले दिन जब म्यूज़ियम खुला, तो कर्मचारियों ने देखा कि वो चोर घायल पड़ा है.
शख़्स का नाम विनोद यादव है. वो बिहार के गया ज़िले का रहने वाला है. पुलिस ने उसे क़रीब 15 करोड़ रुपये की कलाकृतियां चोरी करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ़्तार किया है. उनके पास से कई क़ीमती वस्तुएं बरामद की गई हैं. इनमें गुप्त काल से मुगल काल के समय के सोने और अन्य धातु के 98, चांदी के 75 और तांबे के 38 छोटे-बडे सिक्के शामिल थे. साथ ही, एक सोने का मेडल और 12 मिश्रित धातु के छोटे बडे मेडल, रायल गैलरी के चांदी और मिश्रित धातु के बेशकीमती आर्टिकल भी. इनकी कुल क़ीमत तकरीबन 12 से 15 करोड़ रुपये है.
आजतक से जुड़े रवीश पाल सिंह की ख़बर के मुताबिक़, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो 1 सितंबर को टिकट ख़रीदकर म्यूज़ियम में दाखिल हुआ था. फिर शाम को म्यूज़ियम बंद होने पर सीढ़ियों के पीछे छिप गया था. 2 सितंबर को म्यूज़ियम छुट्टी के कारण बंद था, तो उसने सोने और चांदी की बेशकीमती कलाकृतियां चुरा लीं. फिर 25 फीट ऊंची चारदीवारी फांदकर भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन वो दीवार से गिर गया और उसे चोटें आईं. 3 सितंबर को जब संग्रहालय फिर से खुला, तो वो दीवार के पास घायल अवस्था में पड़ा मिला और बाद में म्यूज़ियम के गार्ड और श्यामला हिल्स पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
मामले में DCP (ज़ोन-3) रियाज़ इक़बाल ने बताया कि 3 सितंबर की सुबह घटना की ख़बर मिली. SHO श्यामला हिल्स घुमेंद्र सिंह और उनकी टीम मौक़े पर पहुंची. उन्होंने देखा कि दो कमरों के ताले टूटे हुए थे और सोने और चांदी के पुरातात्विक आभूषण, सिक्के और अन्य कलाकृतियां समेत कई क़ीमती सामान ग़ायब थे. इसके बाद स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पुलिस ने तुरंत सभी एग्जिट के दरवाजों को सील कर दिया और तीन से चार सर्च टीमें म्यूज़ियम परिसर की गहन तलाशी में जुट गईं.
ये भी पढ़ें - फैक्ट्री में मैंगो जूस बनाने का वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने पूछा- 'आम कहां है, कहां है आम'
DCP इक़बाल ने आगे बताया कि तलाशी अभियान के दौरान एक घायल संदिग्ध 25 फुट ऊंची दीवार के पास पाया गया. जो जाहिर तौर पर भागने की असफल कोशिश के बाद वहां मौजूद था. पूछताछ में आरोपी विनोद यादव ने बताया कि वो छह महीने पहले म्यूज़ियम गया था. वो एक रिश्तेदार के साथ था, जो NEET की परीक्षा देने भोपाल आया था. संदिग्ध ने देखा था कि CCTV कैमरे और अलार्म सिस्टम काम नहीं कर रहे थे और दरवाजे कमजोर थे. इससे उसके लिए चोरी करना आसान हो गया.
पुलिस ने बताया है कि आगे जांच की जा रही है. एक SIT का गठन किया गया है. एक टीम को बिहार के गया में संदिग्ध के घर भेजा गया है. ताकि और लोगों की संलिप्तता की संभावना की जांच की जा सके.
वीडियो: कानपुर पुलिस ने शव से जेवरात चुराए, फिर चोरी की कार चलाते हुए पकड़े गए