The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bhojpuri star khesari lal yada...

खेसारी लाल यादव ने रितेश पांडे और बाकी कलाकारों के लिए कैमरे पर क्या कह दिया कि बवाल हो गया

भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ने वीडियो पोस्ट किया है. साथ ही खेसारी लाल यादव के पुराने विवाद भी जानिए.

Advertisement
Img The Lallantop
खेसारी लाल यादव और विवादों का बहुत पुराना नाता रहा है. (तस्वीर- इन्स्टा /खेसारी)
pic
शुभम्
17 दिसंबर 2021 (Updated: 17 दिसंबर 2021, 03:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
खेसारी लाल यादव. असल नाम शत्रुघ्न कुमार यादव. एक्टर, सिंगर और मॉडल खेसारी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के कुछ बेहद लोकप्रिय स्टार्स में से एक हैं. इनकी 'भाग खेसारी भाग', 'डमरू', 'लतखोर' और 'साजन चले ससुराल' जैसी फ़िल्में यूपी-बिहार बेल्ट में ख़ूब पसंद की जाती हैं. खेसारी के 'ठीक है', 'लड़की पटाना' जैसे कई गानों पर यूट्यूब पर करोड़ों में व्यूज़ आते हैं. लेकिन खेसारी जितने लोकप्रिय हैं, उतने ही विवादों में रहते हैं. ऐसे कई सारे वाकये हुए हैं जब खेसारी विवादों के चलते सुर्ख़ियों में आ गए. इसी का एक ताज़ा उदाहरण ये खबर है.
भोजपुरी इंडस्ट्री के ही एक सिंगर-एक्टर हैं रितेश पांडे. 'यारा तेरी यारी', 'परवरिश' जैसी फिल्मों में एक्ट किया है. साथ ही कई पॉपुलर भोजपुरी गाने भी निकाले हैं. इनके गाने 'हैलो कौन' पर यूट्यूब पर 800 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ हैं. रितेश ने 17 दिसंबर को अपने इन्स्टा अकाउंट पर खेसारी लाल यादव का एक 15 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया. पोस्टेड वीडियो में खेसारी कुछ जैसे भोजपुरी स्टार्स के बारे में कहते दिख रहे हैं कि 'वे सब तो अभी सीख रहे हैं'. ये लोग हैं प्रमोद प्रेमी, रितेश पांडे, कल्लू और समर सिंह. वीडियो के अंत में खेसारी गाली देते हुए कहते हैं कि 'इनकी पांच लाख रुपयों की भी औकात नहीं है'.
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए रितेश ने लिखा,
वाह! क्या भाषा है आपकी खेसारी यादव!प्रमोद प्रेमी, रितेश, कल्लू और समर सिंह की औक़ात 5 लाख से ज़्यादा की नहीं है, तो इनमें से किसके घर का खर्च आप चलाते हैं? अपने से छोटों को आप इस नज़रिये से देखते हैं! बहुत घटिया है आपकी मानसिकता! इतना घमंड ठीक नहीं है.
रितेश की इस पोस्ट पर अरविंद अकेला उर्फ कल्लू ने कमेंट किया. इनका नाम भी खेसारी ने वीडियो में लिया था. कल्लू ने लिखा,
अभी सीख रहे हैं, ये सच है.और जीवन भर सीखेंगे.
रितेश पांडे की इन्स्टा पोस्ट का स्क्रीनशॉट.
रितेश पांडे की इन्स्टा पोस्ट का स्क्रीनशॉट.

भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह ने लिखा,
घमंड बोल रहा है. अहंकार तो रावण का नहीं रहा
खेसारी इससे पहले भी विवादों में रह चुके हैं. एक नज़र उनके विवादों पर मारते हैं.  # खेसारी के विवाद

 1. पवन सिंह के साथ 'डिस' वाला पंगा

जैसा कि हमने ऊपर बताया, खेसारी अक्सर विवादों में रहते हैं. ऐसा ही एक विवाद उनका भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार पवन सिंह के साथ चल रहा है. दोनों अक्सर स्टेज से बिना नाम लिए एक दूसरे पर तीखे प्रहार करते रहते हैं. सिर्फ़ मंचों से ही नहीं दोनों अपने गानों में भी ऐसा करते हैं. हाल ही में दोनों ने एक दूसरे को, रैपिंग की ज़ुबान में कहूं, तो एक तरीके से 'डिस' किया था. इस वीडियो वाले मामले में भी पवन सिंह ने शुक्रवार 17 दिसंबर को फेसबुक लाइव पर बिना नाम लिए ख़ूब सुनाया. बोले,
"कोई भी सिनेमा किसी एक से नहीं चलता… यहां जितने भी लोग काम कर रहे हैं, वे सभी सुपरस्टार हैं और सब बेहतरीन कलाकार हैं. इनमें से कोई छोटा या बड़ा नहीं है, क्योंकि सभी के गाने मिलियन्स क्लब में शामिल हो रहे हैं, तो यह कहना कि हम ही स्टार हैं, बहुत गलत है…"
पवन ने चैट के दौरान प्रमोद प्रेमी, रितेश पांडे, कल्लू और समर सिंह जैसे भोजपुरी स्टार्स की खूब सराहना भी की. पवन कई मंचों से बिना नाम लिए खेसारी को आमने-सामने बैठकर गायकी के लिए चैलेंज भी दे चुके हैं.

 2. निर्माता को धमकी देने के आरोप

कुछ वक़्त पहले भोजपुरी फिल्म निर्माता राजकुमार पांडे ने खेसारी के खिलाफ़ लखनऊ के गुड़म्बा थाने में केस दर्ज करवाया था. उन्होंने खेसारी पर धमकी देने, सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के गंभीर आरोप लगाए थे.

3. चेक हुआ बाउंस

2019 में खेसारी पर उनका जारी किया चेक बाउंस होने के भी आरोप लगे. खेसारी ने अपने गांव के पास 18 लाख रुपयों में एक ज़मीन ख़रीदी थी. जब ज़मीन के मालिक ने 18 लाख का खेसारी का दिया हुआ चेक, बैंक में जमा किया तो वो बाउंस हो गया. जिसके बाद ज़मीन मालिक ने खेसारी पर केस भी दर्ज कर दिया था.

4. एक्ट्रेस ने लगाए आरोप

एक्ट्रेस काजल राघवानी ने खेसारी पर धोखा देने और बदनाम करने के आरोप लगाए थे.

5. सानिया मिर्ज़ा ने जेल भिजवाया था

खेसारी को अपने करियर की शुरुआत में ही जेल की हवा खानी पड़ गई थी. हुआ ये था कि उन्होंने 'बोले बम' नाम की म्यूजिक अलबम में 'सानिया मिर्ज़ा' पर एक गाना निकाल दिया था. जिसके बाद सानिया ने उन पर केस ठोक दिया. और खेसारी को जेल जाना पड़ा था.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement