आकांक्षा दुबे का एक और वीडियो सामने आया, बोलीं- 'अगर मुझे कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार...'
आकांक्षा ने वीडियो में किसका नाम लिया? परिवार ने किस पर उनकी हत्या का आरोप लगाया था?

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें आकांक्षा फूट-फूटकर रोती हुई नज़र आ रही हैं. वीडियो में आकांक्षा रोते हुए कहती हैं कि अगर उन्हें कुछ होगा, तो उसका जिम्मेदार समर सिंह है. बीती 26 मार्च को आकांक्षा वाराणसी के एक होटल में मृत पाई गई थीं. मौत से कुछ घंटे पहले आकांक्षा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला था जिसमें वो रो रही थीं. ऐसे में शुरुआत में उनकी मौत को सुसाइड का मामला माना गया था. लेकिन आकांक्षा के परिवार ने बार-बार इसे खारिज किया. परिवार के लोगों ने आकांक्षा की हत्या का दावा करते हुए भोजपुरी सिंगर समर सिंह और अन्य लोगों को इसका जिम्मेदार ठहराया.
आकांक्षा का नया वीडियोअब आकांक्षा का खुद से शूट किया गया एक और वीडियो सामने आया है. 38 सेकेंड के इस वीडियो में आकांक्षा दुबे बुरी तरह रोते हुए दिख रही हैं. रोते-रोते वो कह रही हैं कि ये उनकी अंतिम बातचीत है. इसके बाद उनके साथ जो कुछ होगा, उसके लिए समर सिंह जिम्मेदार है.
आजतक के रोशन जायसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक आकांक्षा की मां मधु दुबे ने ये वीडियो एक्ट्रेस के ऑफिशियल अकाउंट पर डाला है. आकांक्षा की मां ने कहा,
"मेरी बेटी की मौत के बाद समर सिंह के समर्थक जो यह कहते हैं कि समर सिंह ऐसा शख्स नहीं, वे सभी यह वीडियो देख लें."
आकांक्षा की मां ने समर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा,
“समर सिंह ने संदीप सिंह की मदद से मेरी बेटी की हत्या कराई है, जिसमें होटल के मैनेजर, संदीप सिंह और अन्य लोग शामिल हैं.”
मधु दुबे ने यूपी के CM योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए मामले की CBI जांच कराने की मांग की है.
बता दें कि इस केस में मुख्य आरोपी समर सिंह को पुलिस पकड़ चुकी है. उनके दोस्त संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि, दोनों की गिरफ्तारी आकांक्षा को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में हुई है.
एक्ट्रेस का सुसाइड केस लड़ रहे वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस अब तक इस मामले को सुसाइड मानकर जांच कर रही थी. अगर पुलिस हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू करे, तो कई गहरे राज सामने आ जाएंगे.
वीडियो: आकांक्षा दुबे डेथ केस में फरार भोजपुरी सिंगर समर सिंह अरेस्ट हो गया