बीती 4 जुलाई को बिहार में उद्योगपति गोपाल खेमका का मर्डर कर दिया गया था, अब इसमर्डर केस में एक आरोपी का एनकाउंटर कर दिया गया है. 7 से 8 जुलाई की दरमियानी रातकरीब 2:45 बजे यह पटना में एनकाउंटर हुआ. पुलिस के मुताबिक जब वे आरोपी को गिरफ्तारकरने की कोशिश कर रहे थे. तभी आरोपी ने पुलिस पर अटैक किया. क्या बताया पुलिस ने?देखिए वीडियो.