कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरू के उस शॉपिंग मॉल को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है जहां कथित तौर पर धोती पहनने की वजह से एक बुजुर्ग को एंट्री नहीं करने दी गई थी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें बुजुर्ग किसान और उनका बेटा मॉल के मेन गेट के बाहर दिखाई दे रहे हैं. अब राज्य सरकार ने टैक्स से संबंधित नियम-कानूनों के तहत मॉल को एक सप्ताह के लिए बंद करने का आदेश दिया है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक 1.78 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स नहीं चुकाने को लेकर मॉल पर कार्रवाई की गई है. देखें वीडियो.