त्रिपुरा के रहने वाले 24 साल के अंजेल चकमा की मौत हो गई है. वे देहरादून केप्राइवेट यूनिवर्सिटी में MBA का छात्र था. 9 दिसंबर को उस पर और उसके भाई माईकलचकमा पर पांच लोगों ने चाकू से हमला किया था. जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए थे.इस घटना के 18 दिन बाद अंजेल की हॉस्पिटल में मौत हो गई. बताया जा रहा है किआरोपियों ने कथित तौर पर हिंसा करने से पहले अंजेल और उसके भाई को नस्लीय गालियांदी थी. इस घटना के बाद मृतक के पिता ने क्या कहा? जानने के लिए देखें वीडियो.