The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Barmer: Thieves hide Bolero un...

चोरों ने बोलेरो कार चोरी की और उसे 10 फीट ज़मीन के अंदर गाड़ दिया

बरामद करने पहुंची पुलिस का भी मुंह खुला का खुला रह गया.

Advertisement
Img The Lallantop
पुलिस ने जब जमीन खुदवाई तो नीचे से बोलेरो निकली.
pic
कुमार ऋषभ
25 जून 2018 (Updated: 25 जून 2018, 05:34 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
चोरी के बाद सामान बेचने या इधर-उधर को करने का तो आपने सुना ही होगा. लेकिन राजस्थान के बाड़मेर में जो हुआ है वो तो अपने आप में ही अदभुत मामला है. जहां चोरी के सामान को जमीन के अंदर गाड़कर छिपाया गया. भौंचक्का कर देने वाली बात ये है कि ये सामान कोई संदूक वगैरह नहीं बल्कि बोलेरो कार थी.
बाड़मेर जिले के बाछड़ाऊ गांव में 16 जून को एक घर के सामने से एक बोलेरो चोरी हो गई थी. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह चोरी की वारदात कैद हो गई. चोरों में से एक की पहचान पास के सेड़वा थाना के मोतीबारी केकड़ गांव के जूंजाराम के रूप में हुई. पुलिस ने जूंजाराम को पकड़ लिया. पुलिस ने उससे गाड़ी के बारे में पूछताछ की तो बताया कि गाड़ी को जमीन के नीचे गाड़ दिया है. पहले तो यह मजाक लगा. लेकिन जब आरोपी की निशानदेही पर जमीन की खुदाई की गई तो नीचे से बोलेरो निकली. मिट्टी के ऊपर थोड़ा कचरा पटक दिया था, जिससे किसी को शक न हो.
जमीन के नीचे से निकली बोलेरो.
जमीन के नीचे से निकली बोलेरो.

यह बोलेरो करीब 10 फीट गहरे गड्ढे छिपाकर रखी गई थी. पकड़े गए चोर और उसके साथियों ने मिलकर यह गड्ढा खोदा था. फिलहाल पुलिस उसके दूसरे साथियों की तलाश कर रही है. बाड़मेर राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में आता है. यहां रेत के टीले होते हैं. ऐसे में वहां मिट्टी के अंदर किसी भी चीज को छिपाना आसान हो जाता है. इसी वजह से चोरों ने यह ट्रिक यूज की. लेकिन सीसीटीवी की वजह से पकड़े जाने पर उनकी होशियारी धरी रह गई.


ये भी पढ़ें-
सोते मजदूर पर ट्रक मिट्टी डाल गया, फिर जो हुआ उसे आप चमत्कार ही कहेंगे

ये चोर अपनी जिस बेवकूफी से पकड़ा गया, सारे चोर शर्म से मर जाएंगे

क्लास 10 की गायब 42,000 एग्जाम कॉपियां जहां मिलीं, जानकर सन्न रह जाएंगे

इस लड़के का बॉलीवुड से कनेक्शन पता होता तो अनुष्का शर्मा की ये हिम्मत नहीं होती

वीडियो-क्या है प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना, जिसमें रोज 500-1000 रुपए मिलने की बात है ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement