The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Barack obama Biden administration PM narendra modi White house on obama

"ओबामा के बयान पर PM मोदी से..."- वाइट हाउस ने साफ-साफ बहुत कुछ कह दिया

वाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि राष्‍ट्रपति बाइडन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ “हर तरह के मुद्दे” उठाए और मोदी ने भी ऐसा ही किया. अधिकारी ने कहा कि दोनों नेताओं ने ऐसा सम्मानजनक तरीके से किया.

Advertisement
Barack obama Biden administration PM narendra modi White house on obama
ओबामा के बयान पर खूब विवाद हुआ. (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
29 जून 2023 (Updated: 29 जून 2023, 01:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने PM मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान अल्पसंख्यकों पर ध्यान देने की नसीहत दी थी. CNN को दिए इंटरव्यू में बराक ओबामा ने ये बात कही थी. जिसके बाद इसको लेकर खूब बवाल मचा. ओबामा के इस बयान पर अब बाइडन प्रशासन ने प्रतिक्रिया दी है.

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सरकार के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि बाइडन प्रशासन पूर्व राष्ट्रपति को बहुत ही सम्मान से देखता है, वो किसी भी दूसरे अमेरिकी की तरह एक नागरिक हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान भारत के बारे में ओबामा के बयान के संबंध में वाइट हाउस की कोई बातचीत नहीं हुई.

रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि राष्‍ट्रपति बाइडन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ “हर तरह के मुद्दे” उठाए और मोदी ने भी ऐसा ही किया. अधिकारी ने कहा कि दोनों नेताओं ने ऐसा सम्मानजनक तरीके से किया.

साथ ही अधिकारी ने PM मोदी से सवाल पूछने वाली वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्टर को कुछ सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ट्रोल किए जाने पर चिंता जताई और कहा कि बाइडन प्रशासन स्वतंत्र और खुली बातचीत में विश्वास रखता है, वो किसी भी तरह के ऑनलाइन हैरेसमेंट का समर्थन नहीं करता है. इससे पहले वाइट हाउस ने ओबामा के बयान पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी थी.

ओबामा ने क्या कहा था?

बीते 22 जून को CNN की सीनियर एंकर क्रिश्टीन अमनपौर ने ओबामा का इंटरव्यू किया. अमनपौर ने ओबामा से लोकतंत्र पर सवाल किया था. जिसका जवाब देते हुए ओबामा ने कहा था,

''अगर अमेरिकी राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी से मिलते हैं, तो उन्हें मोदी को भारत में अल्पसंख्यक मुसलमानों की सुरक्षा पर ध्यान देने को कहना चाहिए. मैं और मोदी एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं. अगर मेरी उनसे बात होती तो मैं उनसे कहता- अगर आप भारत के अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं करेंगे, तो एक वक्त ऐसा आ सकता है जब भारत टूटने लगेगा. हमने देखा है, जब ऐसे आंतरिक कलह होते हैं, तब क्या होता है. ये सिर्फ मुसलमानों के भारत के लिए खराब नहीं, हिंदुओं के भारत के लिए भी चिंता का विषय होगा.”

ओबामा के इस बयान के बाद कई BJP नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर जमकर हमला बोला था. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ओबामा पर निशाना साधते हुए कहा था,

“शायद 6 ऐसे देश हैं, जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है, बॉम्बिंग हुई, उन्हीं (बराक ओबामा) के कार्यकाल में. सीरिया से यमन से लेकर सऊदी से लेकर इराक... बॉम्बिंग नहीं हुई? मेरे पास स्पष्ट डाटा नहीं है, पर उसी दौर में ऐसे 7 देशों के खिलाफ जंग जैसे माहौल पैदा हुए. 26,000 से भी ज्यादा बम इन देशों पर गिराए गए...”

वहीं ओबामा के बयान को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि ओबामा को ये नहीं भूलना चाहिए कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जो विश्व में रहने वाले सभी लोगों को परिवार का सदस्य मानता है. उनको अपने बारे में भी सोचना चाहिए कि उन्होंने कितने मुस्लिम देशों पर हमला किया है.

वीडियो: 'राम की पूजा होती है, मजाक कैसे दिखाया' आदिपुरुष पर हाईकोर्ट ने मनोज मुंतशिर की क्लास लगा दी

Advertisement