The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bank employee steals 9 lakh du...

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में दानपेटी के पैसे गिनने आए बैंककर्मी ने ही चुरा लिए 9 लाख रुपये

5 अप्रैल को मंदिर के कंट्रोल रूम में मौजूद अधिकारियों को शक हुआ कि पैसों की गिनती में लगा एक बैंककर्मी अपने कपड़ों में कुछ छिपा रहा है. तलाशी के दौरान उसके पास से 1 लाख 38 हजार रुपये बरामद हुए.

Advertisement
bank employee steals 9 lakh during cash counting at banke bihari temple mathura
श्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर से चोरी का मामला सामने आया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
6 अप्रैल 2025 (Updated: 6 अप्रैल 2025, 08:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित श्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर से चोरी का मामला सामने आया है. आरोप है कि नोटों की गिनती करते समय बैंक कर्मचारी रुपए चुरा रहा था. इस हरकत को मंदिर प्रबंधन ने CCTV में देखकर बैंक कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ा है. इसके बाद बैंक कर्मी के घर की तलाशी ली गई. जहां से 8 लाख रुपये से अधिक कैश बरामद किए गए हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े मदन गोपाल की रिपोर्ट के मुताबिक बांके बिहारी मंदिर में 16 दान पेटिकाएं हैं. हर महीने ये दान पेटिकाएं न्यायालय द्वारा नियुक्त अधिकारी की निगरानी में बैंक के कर्मचारियों द्वारा खोली जाती हैं. पिछले तीन दिनों से दान की रकम गिनने का काम चल रहा था. शनिवार, 5 अप्रैल की शाम करीब 4 बजे मंदिर के कंट्रोल रूम में मौजूद अधिकारियों को शक हुआ कि पैसों की गिनती में लगा एक बैंककर्मी अपने कपड़ों में कुछ छिपा रहा है. इस बात की जानकारी मंदिर की उच्च अथॉरिटी को दी गई.

इसके बाद बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने CCTV चेक करवाया. इसमें गड़बड़ी करते दिख रहे बैंककर्मी अभिनव की तलाशी ली गई. इस दौरान उसके पास से 1 लाख 38 हजार रुपये बरामद हुए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जब पुलिसकर्मियों ने अभिनव से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि वह काफी दिनों से मंदिर की दान पेटियों में सेंधमारी कर रहा है.

इसके बाद पुलिस बैंक कर्मचारी अभिनव के घर तलाशी लेने पहुंची. घर से मंदिर की दान पेटियों से चुराए गए 8 लाख रुपये पुलिस ने बरामद किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी बैंककर्मी अभिनव केनरा बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात है. इस मामले में दर्ज FIR के मुताबिक अभिनव दान पेटी से चोरी किए गए नोटों को अपनी अंडरगार्मेंट्स में छिपाए हुआ था. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामले की जानकारी देते हुए मथुरा के CO सदर संदीप कुमार सिंह ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर हर महीने श्री बांके बिहारी मंदिर के दान पात्र की गिनती की जाती है. उस क्रम में इस महीने की गिनती की जा रही थी. उन्होंने बताया कि  केनरा बैंक के कर्मचारी अभिनव सक्सेना के द्वारा दान पात्र से लगभग 9 लाख 38 हजार रुपये चोरी कर लिए गए थे. मंदिर प्रबंधन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो: बांके बिहारी मंदिर में फोटो खींचने पर सुरक्षाकर्मी और श्रद्धालु लड़े, वीडियो वायरल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement