The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bangladesh cricketer Mosaddek ...

इस बांग्लादेशी क्रिकेटर का करियर खतरे में, पत्नी बोली- 10 लाख दहेज नहीं दिया तो छोड़ा

16 साल की उम्र में की थी शादी, एशिया कप से पहले लगा झटका.

Advertisement
Img The Lallantop
बांग्लादेश के क्रिकेटर पर पत्नी ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप.
pic
सौरभ
28 अगस्त 2018 (Updated: 27 अगस्त 2018, 04:29 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
13 से 28 सितंबर के बीच एशिया कप होना है. बांग्लादेश की टीम इसकी तैयारी में जुट चुकी है. हाल ही में इसके लिए चुनी जाने वाली टीम के संभावितों में एक ऑलराउंडर का भी नाम था. मोसादिक हुसैन का नाम. टीम में उनका चयन लगभग तय है. वैसे भी वो लगातार टीम का हिस्सा बने ही हुए हैं. मगर उनसे जुड़ी एक और खबर आई है. उनके घर से. उनकी पत्नी ने उन पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और घर से निकालने का आरोप लगाया है. मोसादिक ने छह साल पहले अपनी रिश्ते की बहन शरमीन समीरा उषा से शादी की थी. तब मोसादिक 16 साल के थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रोसीना खान ने क्रिकेटर के खिलाफ उषा के आरोपों को स्वीकार कर लिया है और मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं. उषा के वकील रेजाउल करीम दुलाल ने आरोप लगाया कि मोसादिक लंबे समय से अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था. वो 10 लाख टका (माने करीब 8.50 लाख रुपये) के दहेज की मांग कर रहा था. इसे न दे पाने पर मोसादिक ने अपनी पत्नी को 15 अगस्त को घर से बाहर निकाल दिया था.
मोसादिक ने 6 साल पहले की थी शादी.(सोर्स- बीडी न्यूज 24)
मोसादिक ने 6 साल पहले की थी शादी.(सोर्स- बीडी न्यूज 24)

मोसादिक की तरफ से इस मामले पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि उनके भाई मोसाबिर हुसैन मून ने जरूर दोनों के बीच मतभेद की बात स्वीकारी है. मोसाबिर ने दावा किया कि मोसादिक ने 15 अगस्त को तलाकनामा भेजा था, लेकिन उसने शादी के दस्तावेजों में लिखे पैसे से अधिक पैसा मांगा. ज्यादा पैसा न देने पर उषा ने यह गलत आरोप लगाए और मामला दर्ज करा दिया.
'टीम में आने के बाद बदला मोसादिक'
उधर, उषा के बड़े भाई का कहना है कि मोसादिक और उनकी बहन के बीच पहले सब ठीक था. फिर मोसादिक बांग्लादेश टीम में सेलेक्ट हो गए. इसके बाद उनके पास काफी पैसा आ गया. लोग उन्हें जानने लगे. इसके चलते उसका बर्ताव बदल गया. उसने घर में बैठ कर दोस्तों के साथ अय्याशी करना शुरू कर दिया. अन्य महिलाओं के साथ उसके संबंध हो गए. उषा ने इसका विरोध किया तो वो उससे दूर हो गया. खैर, मोसादिक पर लगे ये आरोप उनके करियर के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. अगर ये आरोप सही निकले तो वह आने वाले एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें-
शाहिद अफरीदी को 'बूम-बूम' वाला नाम किस भारतीय खिलाड़ी ने दिया था?

T20 क्रिकेट का सबसे भौकाली बॉलिंग स्पेल: 4 ओवर, 3 मेडन, 1 रन और 2 विकेट

तेजिंदरपाल सिंह टूरः 16 साल के इंतज़ार के बाद आया है शॉटपुट में भारत का गोल्ड

टीम इंडिया में वो लड़का आ रहा है जिसने कोहली से भी ज्यादा एवरेज से रन बनाए हैं

कोहली के सामने अब वो मौका है जो उन्हें स्मिथ और रूट से बहुत आगे ले जाएगा

कौन हैं राही सरनोबत, जिन्होंने एशियन गेम्स में शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता है

लल्लनटॉप वीडियो देखें -

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement