The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bangkok mass firing on crowd 6 killed including attacker Thailand

थाईलैंड में भीड़ पर फायरिंग कर 5 को मार डाला, फिर खुद को गोली मार ली

Bangkok Mass Firing: इस घटना का एक CCTV वीडियो भी सोशल मीडिया पर घूम रहा है. जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद टोपी पहने और छाती पर बैग लटकाए बाजार की पार्किंग से गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है.

Advertisement
bangkok mass firing on crowd  6 killed including attacker Thailand
इस घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है (फोटो: X/@AZIntel)
pic
अर्पित कटियार
28 जुलाई 2025 (Published: 03:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक शख्स ने अंधाधुंध गोलीबारी (Thailand Mass Firing) करके पांच लोगों की हत्या कर दी. इसके बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली. मारे गए पांचों लोग बैंकॉक के एक फूड मार्केट में सिक्योरिटी गार्ड थे, जिनमें एक महिला भी शामिल है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रोपॉलिटन पुलिस ब्यूरो के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मरने वालों में हमलावर भी शामिल है, जिसने गोलीबारी के बाद खुद को गोली मार ली. थाई पुलिस ने एक बयान में कहा कि पुलिस हमलावर की पहचान और घटना के मकसद की जांच कर रही है. बैंकॉक के बैंग सू जिले के पुलिस अधिकारी सानोंग सेंगमानी ने बताया कि गोलीबारी की घटना में कोई टूरिस्ट नहीं मारा गया.

हमला सोमवार, 28 जुलाई को ‘ओर टोर कोर’ मार्केट में हुआ, जो थाईलैंड की राजधानी का एक प्रमुख और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. इस घटना का एक CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर घूम रहा है, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद टोपी पहने और छाती पर बैग लटकाए बाजार की पार्किंग से गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है.

पुलिस ने कहा कि इस गोलीबारी का थाईलैंड और कंबोडिया के बीच चल रहे सीमा विवाद से कोई संबंध है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: कंबोडिया-थाईलैंड में गोलाबारी जारी, 32 की मौत

पिछले कुछ सालों में थाईलैंड में बंदूक हिंसा के मामलों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है. सबसे हालिया हमला मई 2025 में हुआ था, जब थाईलैंड के यू थोंग जिले में एक 33 साल के शख्स ने गोलीबारी की थी. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल था.

अक्टूबर 2023 में, बैंकॉक के सियाम पैरागॉन मॉल में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई लोग घायल हो गए थे. गोलीबारी करने के आरोप में एक 14 साल लड़के को गिरफ्तार किया गया था. 

इसी तरह एक दूसरी घटना में नॉर्थईस्ट थाईलैंड के एक चाइल्ड केयर सेंटर में हुए नरसंहार में 24 बच्चों समेत लगभग 36 लोग मारे गए थे. यह घटना अक्टूबर, 2022 में घटित हुई थी. यह हमला रॉयल थाई पुलिस के एक पूर्व सदस्य ने किया था. जिसने अपनी पत्नी, सौतेले बेटे और स्वयं की हत्या करके नरसंहार को अंजाम दिया.

वीडियो: अमेरिका में भीषण गोलीबारी में 22 लोगों की मौत, हमलावर को लेकर क्या पता चला?

Advertisement