The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Avengers Infinity War first look: Iron Man, Spider-Man, Star Lord to fight Thanos

सुपरहीरोज की दुनिया की सबसे बड़ी लड़ाई तय हो चुकी है

अवेंजर्स इनफिनिटी वॉर का ट्रेलर आ गया है, और रणक्षेत्र सारा सिनेमैटिक यूनिवर्स होगा.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशीष मिश्रा
11 फ़रवरी 2017 (Updated: 11 फ़रवरी 2017, 09:51 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मार्वल इंटरटेनमेंट की अलग ही दुनिया है. जिसे मार्वल्स सिनेमैटिक यूनिवर्स कहते हैं, यहीं आपको अवेंजर्स भी मिल जाएंगे, यहीं आपको डॉक्टर स्ट्रेंज भी मिलेंगे, यहीं लोगन और यहीं ग्रूट भी होगा. अब जो हुआ वो सुनिए, मार्वल ने अवेंजर्स : इनफिनिटी वॉर का पहला लुक रिलीज किया है. साथ ही साथ परदे के पीछे के भी कई सीन हैं. iW वीडियो खुलते ही पहला सीन आता है, इनफिनिटी स्टोन्स के बारे में. इनफिनिटी स्टोन्स की बात खूब होती है मार्वल की फिल्मों में, याद कीजिए वो पत्थर जो विजन के सिर पर मढ़ा है. कैप्टन अमेरिका में जो टेसेरेक्ट दिखाया था, वो और ये स्टोन्स बहुत ही पावरफुल होते हैं, जिन्हें पाने के लिए और उन पर कंट्रोल करने को सारे यूनिवर्स के विलेन्स पगलाए रहते हैं. Thor_discovers_that_Loki's_scepter_is_the_Mind_Stone ये छह पत्थर स्पेस जेम, सोल जेम, रियलिटी जेम, टाइम जेम, पावर जेम और माइंड जेम हैं. ये टेसेरेक्ट, हेमदेल, एथेर, नेकलेस, ओआरबी और स्केप्टर से मिले थे.  इन्हीं Tesseract, Heimdall, Aether, Necklace, ORB और Scepter से THANOS का नाम बना है. थानोस विलेन है. Screen-Shot-2016-02-03-at-11.27.42-AM इस वीडियो में हमें आरडीजे दिखते हैं, ये कौन है अगर ये सवाल आपके मन में आ रहा हो तो यहीं से ये आर्टिकल छोड़कर पीछे लौट जाइए, आप आगे कुछ जानने लायक नहीं हैं. क्रिस प्रैट भी दिखते हैं, माने गार्जियन ऑफ गैलेक्सी के सुपरहीरोज वगैरह भी पक्का नजर आएंगे, साथ में टॉम होलैंड भी दिखते हैं. माने जैसी की अफवाह थी, स्पाइडरमैन भी इस फिल्म में दिख सकता है. इसके अलावा कौन है आओ हम गिनाते हैं. iW2 ब्लैक विडो है, डॉक्टर स्ट्रैंज है, कैप्टन मार्वल है, इस पर अलग से आपको बताएंगे, स्कारलेट विच है, वो लाल रेशे निकालने वाली लड़की जिसका भाई क्विकसिल्वर था और एज ऑफ अल्ट्रान में मारा गया था, ग्रूट-गमोरा-रॉकेट-ड्रैक्स हैं, थॉर है, कैप्टन अमेरिका है. हॉकआई है, निक फ्यूरी होगा ही, फिर मारिया हिल भी आ ही जाएंगी, लेकिन अभी पक्का नहीं है. तो कुल जमा जहां तक है, इस पिच्चर में मेन विलेन थानोस होगा, जिसको कई बार ऊपर से षड्यंत्र रचने हमने देखा है. वो अब तक का सबसे पावरफुल विलेन होगा और सिविल वॉर के बाद अवेंजर्स का जो हाल है वो सबसे कमजोर भी पड़े हैं. तो वही समझिए, इनके आगे सबसे बड़ी मुश्किल आने वाली है, और उस समय कि जब इन हीरोज की बैंड बजी पड़ी है. https://www.youtube.com/watch?v=sAOzrChqmd0 इस वीडियो का हाई पॉइंट वो है, जब थानोस आता है और अपने फौलादी दस्ताने में हाथ डालता है. उस समय दिखता है कि उस पर कोई भी जेम नहीं जड़ा है और आप व्हाहाआआआ... करके रह जाते हैं. आपको रियलाइज होता है ये सब परदे पर देखने के लिए 4 मई 2018 तक का वेट करना होगा.

वो बूढ़ा जो मार्वल की हर सुपरहीरो फिल्म में दिखता है

निक फ्यूरी वो आदमी, जो सुपरहीरोज को दिहाड़ी पर रखता है

Advertisement