कौन है वो आतंकी, जिसकी वजह से CRPF के 42 जवान शहीद हो गए?
आत्मघाती हमले से ठीक पहले उसने वीडियो भी बनाया है.
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में अब तक 30 जवान शहीद हो चुके हैं. हमले की जिम्मेदारी ली है आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने, जिसका मुखिया है मौलाना मसूद अज़हर.
पाकिस्तान के कराची में रैली, जम्मू-कश्मीर में धमाका

जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया है मौलाना मसूद अजहर. ये वही आतंकी है, जिसे विमान अपहरण के बाद भारत को छोड़ना पड़ा था.
पाकिस्तान के कराची में 5 फरवरी, 2019 को जैश-ए-मोहम्मद की एक रैली हुई थी. इस रैली में जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मौलाना मसूद अजहर का छोटा भाई और फिल वक्त जैश का सरगना अब्दुल रऊफ असगर भी शामिल हुआ था. उसने भारत में धमाकों के लिए आतंकियों की 7 टीमें भेजने का ऐलान किया था. भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया था.
कुछ महीने पहले ही जैश में शामिल हुआ था आदिल अहमद

आदिल अहमद डार, जिसने CRPF के काफिले पर हमला किया.
सीआरपीएफ जवानों पर आत्मघाती हमला करने वाला आदिल अहमद पुलवामा के गुंडीबाग का रहने वाला है. वो पिछले साल ही जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था. फरवरी, 2018 में आतंकी जाकिर मूसा गज़वत उल हिंद में शामिल हो गया था. इसके बाद ही आदिल आतंकी बन गया था. बाद में वो जैश में शामिल हो गया. 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर CRPF की तीन बटालियनें जा रही थीं. छोटी-बड़ी 78 गाड़ियों में कुल 2547 जवान सवार थे. 14 फरवरी की शाम करीब 3 बजकर 20 मिनट पर आदिल ने अपनी कार को CRPF के काफिले से टकरा दिया. आदिल की कार में करीब 200 किलो विस्फोटक था. CRPF की 54वीं बटालियन की गाड़ी इस धमाके की चपेट में आ गई.
हमले से पहले बनाया था वीडियो
आदिल ने आत्मघाती हमले से पहले एक वीडियो भी बनाया था. इस हमले में उसने आत्मघाती हमला करने की बात कही थी. इसके अलावा आदिल अहमद का एक फोटो भी सामने आया है. इसमें वह अपने आपको जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर बता रहा है. उसने अपनी फोटो पर लिखा है- 'गिन रखा है अपने लहू का हर कतरा हमने, न बख्शे हमारे शहीद हमें, जो हमने तुमको एक-एक कतरा गिनवाया नहीं - जाहिद बिन तलहा'.