The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Atique Ahmed Ashraf Killed Lavlesh Tiwari Arun Maurya Sunny Prayagraj Gangster

"बड़ा माफिया बनना चाहते हैं"- अतीक और अशरफ के हत्यारों के बारे में और क्या पता चला?

पुलिस की पूछताछ में बड़े खुलासे हुए हैं.

Advertisement
Atique Ahmed Ashraf Killed Lavlesh Tiwari Arun Maurya Sunny Prayagraj Gangster
Atique Ahmed और Ashraf की हत्या के आरोपियों से पूछताछ चल रही है. (फोटो: आजतक)
pic
मुरारी
16 अप्रैल 2023 (Updated: 16 अप्रैल 2023, 07:59 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अतीक और अशरफ की हत्या (Atique Ahmed Ashraf Killed) के आरोपियों से पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है. इस दौरान पता चला है कि तीनों आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपियों से पूछताछ करने वाले अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वो बड़ा माफिया बनना चाहते हैं, इसलिए वारदात को अंजाम दिया है. यह भी जानकारी सामने आई है कि आरोपी प्रयागराज (Prayagraj) के बाहर के रहने वाले हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों का किस तरह का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है इस बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ करने वाले अधिकारी ने बताया कि आरोपियों का कहना है कि आखिर कब तक वो छोटे मोटे शूटर बने रहेंगे, बड़ा माफिया बनने के लिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अभी इन तीनों के बयानों पर भरोसा नहीं कर रही है. तीनों के बयानों में विरोधाभास है.

प्रयागराज से बाहर के हैं आरोपी

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया है कि तीनों आरोपी प्रयागराज के बाहर के रहने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है. वहीं अरुण मौर्य हमीरपुर का निवासी है. तीसरा आरोपी सनी कासगंज से है.

रिपोर्ट के अनुसार, पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना यही पता बताया है, पुलिस इनके बयानों को वेरिफाई कर रही है. जांच में एक बात अफसरों को क्लियर हो रही है कि तीनों अतीक और अशरफ की हत्या के मकसद से ही प्रयागराज आए थे.

इससे पहले, 15 अप्रैल की रात को गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई. पुलिस दोनों को मेडिकल के बाद ले जा रही थी. हत्या से ठीक पहले दोनों मीडिया से बात कर रहे थे. इसी दौरान तीन आरोपियों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की. गोलीबारी के बाद धार्मिक नारे लगाए. अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया. 

वीडियो: अतीक अहमद और अशरफ के मर्डर पर प्रयागराज कमिश्नर ने क्या बता दिया?

Advertisement