The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • assault on dalits in una by cow protectors was a good thing bjp mla raja singh

जब तक गाय माता भारत माता नहीं बन जातीं, चुप मत बैठो: BJP MLA राजा सिंह

उधर गुजरात में दलित भड़के हुए हैं, मिलकर कसम खाई है कि मरी गाय नहीं उठाएंगे.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
अविनाश जानू
1 अगस्त 2016 (Updated: 1 अगस्त 2016, 09:13 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बौराए हुए लोगों की सूची में एक और नाम जुड़ गया है, हैदराबाद से BJP के MLA राजा सिंह का. इन्होंंने एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया है. जिसमें ये कह रहे हैं -
'गौरक्षकों का दलितों को पीटना अच्छी बात है.'
गुजरात के ऊना में दलितों पर गौरक्षकों ने जो हमला किया था, उसे राजा सिंह सही ठहरा रहे हैं और कह रहे हैं कि ये बहुत अच्छा हुआ. फेसबुक पर अपलोड वीडियो में MLA साहब कह रहे हैं कि जो दलित गाय के मांस को ले जा रहा था, जो उसकी पिटाई हुई है, वो बहुत ही अच्छा है. मीडिया और घटना की आलोचना करने वाले सभी लोगों पर अपना गुस्सा निकालते हुए MLA साहब ने कहा -
'इस (दलित) समुदाय के बहुत से लोगों ने अपनी जिंदगी गाय की रक्षा में कुर्बान कर दी है. क्या ये जरूरी है कि गायों को काटा जाए या उनका मीट खाया जाए. ऐसे गलीज दलितों के चलते जो इस कम्युनिटी के देशभक्त और धार्मिक दलित हैं, उनका भी नाम खराब होता है.'
उन्होंने दूसरे गौरक्षकों से कहा,
'जो काम उनके सामने है, वो बहुत कठिन है और उन्हें तब तक चुप नहीं रहना चाहिए, जब तक गाय माता भारत माता नहीं बन जातीं.'
वैसे MLA साहब ऐसे ही कामों में लगे रहते हैं. ये देखिए तस्वीर, फेसबुक से निकाली है - beef maxresdefault (3) उधर हजारों दलितों ने संडे को अहमदाबाद में कसम खाई कि अगड़ी जाति के हिंदू एक्टिविस्टों के अटैक के चलते मरे जानवरों की लाशें नहीं उठाएंगे. पूरे गुजरात से आए दलितों के 30 संगठनों ने मिलकर कसम खाने वाले प्रोग्राम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम को धार्मिक संगठन जमीयत-उल-उलेमा-हिंद का संरक्षण था. अहमदाबाद में एचर ST डिपो मैदान में बस 5 हजार लोग ही आ सकते हैं, पर इस कार्यक्रम के दौरान ये मैदान पूरा भरा हुआ था. आयोजकों का कहना है कि ये सारा बवाल कम्युनिटी के खिलाफ चल रहे हिंसक घटनाओं के विरोध में है. [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/RajaSinghOfficial/videos/587851641375764/"]
ये भी पढ़ें -

गाय की खाल उतारने पर उधेड़ी दलितों की खाल, बढ़ा बवाल

गौरक्षकों ने दो औरतों को पीट दिया, पता चला भैंस का गोश्त ले जा रही थीं

धर्म के नाम पर लड़ने वालों, इन बच्चों के चेले बनो, इंसान हो जाओगे

Advertisement